Siddharthnagar News: कांग्रेस ने चलाया 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान', कार्यकर्ताओं ने निकाली पदयात्रा

Siddharthnagar News: काजी सुहेल अहमद ने कहा कि "भाजपा सरकार में संविधान पर खतरा मंडरा रहा है। आये दिन इनके नेता संविधान को बदलने की धमकी देते रहते हैं।;

Report :  Intejar Haider
Update:2025-01-23 17:25 IST

कांग्रेस ने चलाया 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान', कार्यकर्ताओं ने निकाली पदयात्रा- (Photo- Social Media)

Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश के जनपद सिद्धार्थनगर में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाह्न पर चलाए जा रहे "जय बापू, जय भीम, जय संविधान" अभियान के तहत आज़ कांग्रेस पार्टी द्वारा निवर्तमान जिला अध्यक्ष काजी सुहेल अहमद के नेतृत्व में डुमरियागंज ब्लाक के देईपार से बयारा तक पदयात्रा निकाली गई और इस दौरान जगह जगह लोगों से संवाद कर उन्हें संविधान के प्रति जागरूक किया गया और संविधान पर मंडराते खतरे से उन्हें आगाह किया गया।

काजी सुहेल अहमद ने कहा- भाजपा सरकार में संविधान पर खतरा मंडरा रहा है

इस अवसर पर कांग्रेस के निवर्तमान जिला अध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने कहा कि "भाजपा सरकार में संविधान पर खतरा मंडरा रहा है। आये दिन इनके नेता संविधान को बदलने की धमकी देते रहते हैं। ऐसी स्थिति में हम सभी देशवासियों को संविधान की रक्षा का संकल्प लेना होगा।" भाजपा के लोग समाज को हिंदू-मुस्लिम में बांटकर देश में राज करना चाहते हैं यह संविधान की मूल भावना के विपरीत है कांग्रेस पार्टी के लोग इसे होने नहीं देंगे।

जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान

रियाज़ मनिहार एवं अर्जुन कन्नौजिया ने कहा कि "सरकार अपने अनुसार निरंकुश रुप से काम कर रही है इससे पूरे देश में अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है लोगों के बीच से आपसी भाईचारा की भावना कम हो रही है इसे बचाये रखने के लिए केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर गांव गांव जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान चलाया जा रहा है।

इस अवसर पर उपस्थित रहे

इस अवसर पर अकबर अली, वलीऊल्लाह हाशमी, राहुल श्रीवास्तव, अरशद हबीब, शकेब रहमान, मोहनलाल, किशोर मौर्या, क़माल अहमद, संदीप श्रीवास्तव, राम संवारे सहित तमाम कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News