Siddharthnagar News: जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान के तहत हुआ चौपाल का आयोजन
Siddharthnagar News: युवा कांग्रेस के जिला शाहिद प्रधान एवं अभिलाष दूबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी संविधान में निहित मूल्यों की विरासत को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है।;
Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश के जनपद सिद्धार्थनगर में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाह्न एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर आज़ मिठवल ब्लाक के गौरा पचपेड़वा चौराहा पर कांग्रेस पार्टी द्वारा जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान के तहत चौपाल का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष शाहिद प्रधान ने किया। चौपाल में मुख्य अतिथि के रुप में कांग्रेस पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष काजी सुहेल अहमद भी उपस्थित थे।
संविधान पर आंच नहीं आने पाएंगे
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को बदल कर दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को संविधान द्वारा मिले तमाम अधिकारों को छीनने का कुत्सित प्रयास कर रही है लेकिन जब तक इस देश में कांग्रेस पार्टी का एक भी सांसद, विधायक या कार्यकर्ता जीवित रहेगा संविधान पर आंच नहीं आने पायेगी।
युवा कांग्रेस के जिला शाहिद प्रधान एवं अभिलाष दूबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी संविधान में निहित मूल्यों की विरासत को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा के लोग बापू और संविधान दोनों का सम्मान नहीं करते हैं । भाजपा मनुस्मृति को संविधान और गोडसे को अपना आदर्श मानती है। जनता को भाजपा का षड्यंत्र विफल करना होगा।
इस अवसर उपस्थित रहे
इस अवसर पर रियाज़ मनिहार, जुगानी, सगीर अहमद, भगवान दास, लोहे काका, अकबर अली, वलीऊल्लाह हाशमी, कल्लू, जीत बहादुर, रोहित गौतम, रिंकू चौरसिया, गोपाल पांडेय, इसराइल, सम्मुल, सोनू कुमार, अजमत अली सहित तमाम लोग उपस्थित थे।