Siddharthnagar News: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर फर्जी मुकदमा वापस लेने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा
Siddharthnagar News: इस अवसर पर निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह अन्नू ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह किसान विरोधी रवैया अख्तियार कर चुकी है प्रदेश में आये दिन किसानों का उत्पीडन हो रहा है ।;
Siddharthnagar News: विगत 26 दिसंबर को जनपद झांसी में मूंगफली किसानों की तमाम समस्याओं को लेकर मूंगफली किसानों एवं कांग्रेस जनों के प्रतिनिधि मंडल के साथ जिलाधिकारी झांसी से मिलने गए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य एवं 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना नवाबाद में झूठा मुकदमा दर्ज किए जाने के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें उनसे झूठे मुकदमे को वापस लिए जाने की मांग की गई।
इस अवसर पर निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह अन्नू ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह किसान विरोधी रवैया अख्तियार कर चुकी है प्रदेश में आये दिन किसानों का उत्पीडन हो रहा है । अगर झांसी में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य एवं 50 अन्य लोगों पर दर्ज फर्जी मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर कर संघर्ष करेगी। कांग्रेस नेता रंजना मिश्रा एवं सतीश त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश सरकार किसान एवं गरीब विरोधी है।
झांसी में सरकारी खरीद केंद्रों पर किसानों की मूंगफली नहीं खरीदी जा रही है और उल्टा किसानों एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज कर लिया गया जिसे हम बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। इस अवसर पर देवेन्द्र कुमार गुड्डू, ऋषिकेश मिश्रा, अश्विनी सिंह सोलंकी, सुदामा प्रसाद, ओमप्रकाश दूबे, होरी लाल श्रीवास्तव, शौकत अली, गुल मोहम्मद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।