Sant Kabir Nagar News: सावधान! कहीं मिठाई और पनीर के नाम पर जहर तो नहीं बेचा जा रहा

Sant Kabir Nagar News: मार्केट में पनीर के साथ-साथ खोवे की भी डिमांड बढ़ी है, लेकिन जो मिठाई आप खरीद रहे हैं उसको जांच परख कर ही खरीदें नही तो यह आपके सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है।;

Update:2025-03-10 17:58 IST

बाजार में बिक रही नकली मिठाई और पनीर   (photo: social media )

Sant Kabir Nagar News: अगर आप संत कबीर नगर जिले के रहने वाले हो तो मिठाई और पनीर खरीदने से पहले उसे परखने के बाद ही लें। क्योंकि होली के त्यौहार को देखते हुए मिठाई के साथ-साथ पनीर और खोया मार्केट में नकली बेचा जा रहा है। अगर आप इसका सेवन करेंगे तो आप को भारी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि फूड विभाग की टीम होली के पर्व को देखते हुए लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन मिलावटखोर है कि अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जिले में दुकानों पर नकली छेना, नकली पनीर और खोवा सरेआम बेचा जा रहा है। आपको बता दे की पूरा मामला संत कबीर नगर जिले का है ,जहां पर होली के पर्व को देखते हुए मिठाइयों की दुकान आज से सज चुकी हैं। मार्केट में पनीर के साथ-साथ खोवे की भी डिमांड बढ़ी है , लेकिन जो मिठाई आप खरीद रहे हैं उसको जांच परख कर ही खरीदें नही तो यह आपके सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

जनपद के विभिन्न जगहों पर बेची जा रही है नकली पनीर

संत कबीर नगर जिले में इस समय पनीर का कारोबार चरम पर है। दुकानदार भारी मात्रा में नकली पनीर रोड के किनारे स्टॉल लगाकर बेच रहे हैं, जिस पर फूड विभाग की नजर नहीं जा रही। विभागीय सूत्रों की माने तो यह सब कारोबार फूड विभाग के संरक्षण में चल रहा है जो सिर्फ छापेमारी के दौरान खानापूर्ति की जाती है। सिर्फ त्योहार पर ही कुछ चुनिंदा दुकानों की चेकिंग कर फूड विभाग मामले में कार्यवायी की बात करते हुए नजर आते हैं।

खानपान की चीजों पर भी लगातार छापेमारी के निर्देश

पूरे मामले पर जिला अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि होली के त्यौहार को देखते हुए शांति व्यवस्था के साथ-साथ खानपान की चीजों पर भी लगातार छापेमारी के निर्देश दिए गए हैं। फूड विभाग लगातार छापेमारी कर रही है, मामले में कई कार्यवाही भी हुई है। होली के त्यौहार को देखते हुए जिला प्रशासन एक्टिव मोड पर है। इस तरीके की किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News