Siddharthnagar News: सवा लाख दीपकों से जगमग होगा गालापुर महाकाली मन्दिर
Siddarthnagar News: दीपोत्सव कार्यक्रम में सवा लाख दीपों को जलाकर दीपोत्सव मानने की रणनीति बनी हैं, किंतु श्रद्धालुओं के उत्साह को देखकर लग रहा हैं, लक्ष्य के सापेक्ष और अधिक दीप जलाए जाएंगे।
Siddharthnagar News: शक्ति पीठ सर्किट से जुड़े ऐतिहासिक सिद्धपीठ मां गालापुर वटवासिनी महाकाली मन्दिर प्रांगण में सोमवार को शारदीय नवरात्रि के पंचमी के पावन अवसर पर मिट्टी के सवा लाख दीपों का दीपदान कर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं। जिसमें जागरण की शाम व फलाहार कार्यक्रम आयोजन किया गया हैं। धर्म रक्षा मंच के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम की अन्तिम चरण की तैयारियां पूरी कर स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित कर जिम्मेदारियां सौप दी गई है। रविवार को पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और स्वयंसेवकों के साथ बैठक कर जिम्मेदारियां दी। पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का आरम्भ मां भगवती की विधिवत पूजा, आरती के बाद दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा तथा दीपोत्सव के उपरांत देवी जागरण व प्रसाद वितरित किया जायेगा। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा होगें।
दीपोत्सव कार्यक्रम में सवा लाख दीपों को जलाकर दीपोत्सव मानने की रणनीति बनी हैं, किंतु श्रद्धालुओं के उत्साह को देखकर लग रहा हैं, लक्ष्य के सापेक्ष और अधिक दीप जलाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 100 दीपों का एक ब्लॉक बनाया जायेगा और 1000 दीपों का एक ग्रुप, एक ग्रुप में दीप जलाने के लिए 11 स्वयंसेवकों का चयन किया गया हैं। इस प्रकार से 1250 ब्लॉक और 125 ग्रुप बनाए गए हैं, वही दीप जलाने हेतु 1100 से अधिक स्वयंसेवकों को टीम बनाकर प्रशिक्षित किया गया हैं। कार्यक्रम में मां काली के स्थान पर मां की चरण पादुका, स्वास्तिक, ओम आदि धर्मिक कलाकृतियों की भव्य रंगोली बनाकर दीपों से सजाया जाएगा। वही देवी जागरण कार्यक्रम में लोकप्रिय भजन गायक श्रवण सुल्तानपुरी सहित कई चर्चित भजन गायकों व कलाकारों का जमघट होगा। सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा मां भगवती के भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी साथ ही कई देवी देवताओं की आकर्षक मनमोहक झांकियों की झलकियां भी प्रस्तुत की जायेंगी।
उन्होंने दिव्य दीपोत्सव, भव्य देवी जागरण व फलाहार कार्यक्रम में जनपद के समस्त क्षेत्रवासियों से भारी संख्या में सम्मलित होने का आवाहन किया हैं और दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान सभी से सुरक्षा नियमों का पालन करने का अनुरोध किया हैं। मंदिर व्यवस्थापक ठाकुर प्रसाद मिश्रा व कार्यक्रम सहयोगी पंडित विनोद मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम को दिव्य बनाने हेतु सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में समय से सम्मलित होने का आवाहन करते हुए बताया कि सभी श्रद्धालु कार्यक्रम के सम्मलित होने के लिए अपना पंजीकरण करवा ले। उन्होंने सभी से सुरक्षा व्यवस्था में लगे लोगों का सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आवाहन किया हैं।
धर्म रक्षा मंच के मुख्य संरक्षक व पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि विगत तेरह वर्षों से गालापुर महाकली माई के स्थान पर नवरत्न सम्मान समारोह, देवी जागरण व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम अनवरत चल रहा हैं। दो वर्ष पूर्व चैत्र नवरात्रि के सप्तमी को दीपोत्सव कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें इक्कावन हजार दीपकों के लक्ष्य के सापेक्ष एक लाख ग्यारह हजार से अधिक दीपों का दीपदान कर दीपोत्सव मनाया गया था। वही पिछले वर्ष शारदीय नवरात्रि के पंचमी के दिन दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ था, जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा सवा लाख देशी घी के दीपकों के सापेक्ष सवा तीन लाख देशी घी के दीपकों को जलाकर दीपोत्सव मनाया गया था। जिसमें दिल्ली से आई स्टार रिकार्ड बुक आफ इंटरनेशनल, गोल्ड स्टार बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड व इंपीरियर बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम द्वारा 3 लाख 27 हजार 764 देशी घी से जले दीपकों का रिकार्ड दर्ज कर प्रमाण पत्र जारी कर भिजवाया गया था।