Siddharthnagar News: जिले का 36 वां स्थापना दिवस, गौतम बुद्ध के अंजली मुद्रा स्टेचू का अनावरण, सांसद, विधायक व डीएम रहे मौजूद
Siddharthnagar News: 36वे स्थापना दिवस के मौके पर गौतम बुद्ध की मुख्यालय सहित बर्डपुर में स्थित मूर्तियों पर माला अर्पण किया गया। साथ ही कपिलवस्तु नगर पंचायत के चैनपुर चौराहे पर स्थापित की गई गौतम बुद्ध की अंजलि मुद्रा स्टेचू का अनावरण भी किया गया।
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर जिले के 36वे स्थापना दिवस के मौके पर गौतम बुद्ध की मुख्यालय सहित बर्डपुर में स्थित मूर्तियों पर माला अर्पण किया गया। साथ ही कपिलवस्तु नगर पंचायत के चैनपुर चौराहे पर स्थापित की गई गौतम बुद्ध की अंजलि मुद्रा स्टेचू का अनावरण भी किया गया। इस मौके पर स्थानीय सांसद जगदंबिका पाल, विधायक श्याम धनी राही, जिलाधिकारी राजा गणपति और भाजपा जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान उपस्थित रहे।
बताते चलें कि, सिद्धार्थनगर जनपद की स्थापना आज ही के दिन 29 दिसंबर 1988 को तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण तिवारी के करकमलों द्वार हुई थी। तभी से आज के दिन को जनपद स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। साथ ही भगवान गौतम बुद्ध की क्रीड़ा स्थली कपिलवस्तु में स्थित स्तूप पर माल्यर्पण करने के बाद विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस मौके बौद्ध भिक्षु बड़ी संख्या में भाग लेते हैं और उन्हें जिला प्रशासन के देखरेख में गणमान्य व्यक्तियों द्वारा कंबल वितरित किया जाता है। इस कार्यक्रम के बारे में बताते हुए स्थानीय सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि गौतम बुद्ध ने अपने बाल्यावस्था से लेकर 29 साल की उम्र यहीं पर व्यतीत की और फिर यहीं से सत्य की खोज में वह महल और परिवार त्याग निकले।
उन्होंने कहा कि सिद्धार्थनगर जिले का नाम भी गौतम बुद्ध की बाल अवस्था का नाम सिद्धार्थ के नाम पर रखा गया जगदम्बिका पाल ने कहा कि सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु के विकास के लिए वह निरंतर प्रयासरत रहते हैं। यहां पर हर रोज सैकड़ो की संख्या में बौद्ध अनुयाई पूजा और दर्शन के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि इसको पर्यटकीय दृष्टि से और विकसित करने के लिए कई तरह की योजनाएं शासन को भेजी गई हैं और वह करीब 500 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं को शासन से स्वीकृत कराने का प्रयास कर रहे हैं जो की कपिलवस्तु के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
इस मौके पर जिलाधिकारी डॉक्टर राजा गणपति आर ने बताया कि गौतम बुद्ध की विभिन्न मुद्राओं के स्टैचू पूरे जनपद में लगाए जाने हैं। जिसकी पहली कड़ी में आज यहां पर अंजनी मुद्रा का लोकार्पण किया गया है। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थनगर जिले में आने के बाद लोगों को लगना चाहिए कि वह बुद्ध की धरती पर हैं इसके लिए पूरे जिले के सभी नगर पालिका और नगर पंचायत में करीब 13 की संख्या में गौतम बुद्ध से संबंधित मुद्रायें लगाई जा रही हैं ।