Maharashtra Election 2024: अखिलेश यादव ने मणेन्द्र मिश्रा को दी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया महाराष्ट्र चुनाव का प्रभारी

Siddharthnagar News: इसके पूर्व मणेन्द्र मिश्रा को मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव में प्रभारी की जिम्मेदारी मिल चुकी है।

Report :  Intejar Haider
Update:2024-11-10 14:55 IST

Akhilesh yadav (Pic: Social Media)

Siddharthnagar News: महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मणेन्द्र मिश्रा को प्रचार प्रसार के लिए जिम्मेदारी दी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आदेश पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी द्वारा जारी पत्र के माध्यम से समाजवादी पार्टी ने ग्यारह पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। जिसमें मणेन्द्र मिश्रा का नाम शामिल हैं।

यहां भी कर चुके हैं प्रचार

इसके पूर्व मणेन्द्र मिश्रा को मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव में प्रभारी की जिम्मेदारी मिल चुकी है। जिले के शोहरतगढ़ के पलिया निधि निवासी मणेन्द्र मिश्रा इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अतिथि प्रवक्ता रह चुके हैं। बीते दो दशकों से समाजवादी पार्टी में वैचारिक और जमीनी कार्य कर रहे हैं। मणेन्द्र मिश्रा मशाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनाने की दिशा पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य किया जा रहा है। जिसका सार्थक परिणाम लोकसभा चुनाव की तरह महाराष्ट्र चुनाव में भी आयेगा।


इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अतिथि प्रवक्ता रह चुके हैं

मणेन्द्र मिश्रा इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के एंथ्रोपोलॉजी विभाग में अतिथि प्रवक्ता रह चुके है। शिक्षा के छेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें कई महत्वपूर्व पुरस्कारों से नवाजा गया है। 2016 में उन्हें उत्तर प्रदेश का सर्वोच्च यश भारती सम्मान प्राप्त हुआ, और 2014 में आईआईएमसी लेखकीय सम्मान से भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। मणेन्द्र मिश्रा की 18 पुस्तके प्रकाशित हो चुकी है, जिनमें जिले पर आधारित सिद्धार्थनगर अतीत, वर्तमान, भविष्य और बस्ती मंडल के आलोक में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास प्रमुख है। इसके अलावा, उनके सात हजार से अधिक लेख विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके है। 

Tags:    

Similar News