Siddharthnagar: छात्रों ने दिखाई प्रतिभा, बनाए अनूठे मॉडल, सेंट थॉमस स्कूल में कला-विज्ञान प्रदर्शनी
Siddharthnagar: सेंट थॉमस हाई स्कूल में एक रोचक कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।;
Siddharthnagar News: जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र स्थित सेंट थॉमस हाई स्कूल में एक रोचक कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य फादर साजी की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रदर्शनी में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
विज्ञान के क्षेत्र में छात्रों ने कई अभिनव मॉडल प्रस्तुत किए, जिनमें स्वचालित रेलवे पुल, जल शोधन प्रणाली, वाटर साइकल, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, वाटर पंप, सिंचाई प्रणाली, आधुनिक विज्ञान नगरी और नवीन कृषि पद्धतियों के कार्यशील मॉडल शामिल थे। प्रदर्शनी का विशेष आकर्षण एटीएम मशीन, रोबोट और स्टेडियम के मॉडल रहे। छात्रों ने विज्ञान के अलावा गणित, हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, कला और साहित्य विषयों में भी अपनी प्रतिभा दिखाई।
हिंदी साहित्य की महान विभूतियों के मॉडल ने भी दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। पर्यावरण के प्रति जागरूकता को दर्शाते हुए छात्रों ने विशेष कलाकृतियां भी प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम में जनेश, रज़ा, आत्मिका, उत्कर्ष दुबे, उत्कर्ष सागवान, अर्णव पटेल, ओजस्वी जयराज सहित कई छात्र-छात्राएं शामिल हुए। शिक्षक वर्ग में सौम्या श्रीवास्तव, अर्चना, वैष्णवी सोनी, ज़रीन फातिमा, रुचि दुबे, निधि दुबे समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।