Siddharthnagar News: 10.20 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार, NDPS एक्ट में केस दर्ज,पुलिस व SSB की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई

Siddharthnagar News: युवक को ढेबरुआ थाने पर लाने के बाद उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण की गई।;

Report :  Intejar Haider
Update:2024-12-09 11:19 IST

10.20 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार   (photo; social media )

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ में ढेबरुआ पुलिस व एसएसबी 50वीं वाहिनी, बलरामपुर के बढ़नी बीओपी के जवानों की संयुक्त टीम ने बढ़नी कस्बे से एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी युवक के पास से 10.20 ग्राम मादक पदार्थ (स्मैक) बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पेट्रोलिंग के दौरान पकड़ा

थानाध्यक्ष ढेबरुआ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उनके नेतृत्व में थाना ढेबरुआ पुलिस व एसएसबी बढ़नी की संयुक्त टीम बढ़नी कस्बे के पेट्रोलिंग पर थी। पेट्रोलिंग के दौरान बढ़नी के पश्चिमी रेलवे क्रांसिग से कल्लनडिहवा जाने वाले सड़क के किनारे बाउंड्रीवाल के पास संदिग्ध अवस्था में एक युवक दिखाई दिया। उसे रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास से 10.20 ग्राम मादक पदार्थ (स्मैक) बरामद हुआ। उसकी पहचान बढ़नी कस्बे के वार्ड नंबर 3 लोहियानगर निवासी अर्जुन पुत्र स्व. जगप्रसाद के रुप में हुई।

केस दर्ज कर कोर्ट में किया पेश

पकड़े गए युवक को ढेबरुआ थाने पर लाने के बाद उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण की गई। इसके उपरांत उसे कोर्ट में ले जाकर पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। युवक को गिरफ्तार करने वाले टीम में ढेबरूआ थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, एसएसबी 50वीं वाहिनी के बढ़नी बीओपी के एएसआई सुरजीत कुमार, बढ़नी चौकी प्रभारी अमला यादव, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र मौर्य, हेड कांस्टेबल विजय गुप्ता, कांस्टेबल साहिल यादव सहित एसएसबी के आरक्षी सिम्मा दामोदर राव, श्याम राव चवान, जितेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।

Tags:    

Similar News