Sitapur News: बुलडोजर पहुंचा तो लग गई झोपड़ी में आग, कानपुर देहात जैसे ही एक और घटना

Sitapur News: कानपुर देहात के बाद सीतापुर में एक ऐसी हा घटना देखने को मिली। बुलडोजर झोपड़ी गिराने के लिए पहुंचा तो झोपड़ी में आग लग गई।;

Report :  Sami Ahmed
Update:2023-02-16 12:09 IST

Sitapur hut caught fire when the bulldozer reached (Image: social media)

Sitapur News: कमलापुर के सरौराकला में कानपुर देहात की तरह घटना हुई। पुलिस और राजस्व टीम बुलडोजर के साथ ग्राम सभा की जमीन से अतिक्रमण हटवाने पहुंची थी। इसी समय झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग भयंकर रूप लेने लगी लेकिन तभी मौके पर मौजूद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आग पर काबू पाया और कानपुर देहात जैसा हादसा होते-होते टल गया। टीम ने जल रही झोपड़ी को बुलडोजर से गिरवा दिया। विरोध कर रही महिला को पुलिस अपने साथ ले आई।

लेखपाल शशांक मिश्र ने बताया सरौराकला में कूड़ाघर के लिए जमीन चिह्नित की गई थी। चिह्नीकरण के समय जमीन खाली थी। यह जमीन बंजर और आबादी में दर्ज है। बाद में लज्जावती पत्नी सुनील ने इस जमीन पर झोपड़ी बना ली। पड़ोस में ही इनका बाग है। कूड़ाघर के जमीन को खाली करने के लिए एक सप्ताह पहले नोटिस भी दी गई थी। बुधवार को कब्जा हटवाने पहुंचे थे। महिला ने कब्जा हटाने का विरोध किया और खुद ही झोपड़ी में आग लगा दी।  थानाध्यक्ष राजकरन शर्मा ने बताया, सरौराकला गांव में स्वच्छ भारत मिशन के लिए एक जमीन चिह्नित की गई है। इसी जमीन पर गांव की महिला लज्जावती ने झोपड़ी बना रखी थी। राजस्व टीम के साथ पुलिस, कब्जा खाली कराने पहुंची थी। कार्रवाई के दौरान महिला ने झोपड़ी में आग लगा दी। महिला को हिरासत में लेकर शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई की गई है। अन्य कोई मामला नहीं है।

ऐसी ही थी कानपुर देहात की घटना

आपको बता दें कि अभी पिछले दिनों कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव में अतिक्रमण हटाने के दौरान झोपड़ी में आग लग गई थी। जिसमें मां बेटी जिंदा जल गई थी। इस घटना ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया था। घटना के बाद एसडीएम लेखपाल समेत 11 लोगों पर एफ आई आर दर्ज हुई थी। ऐसा ही एक मामला सिधौली तहसील क्षेत्र के कमलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरौरा कला मजरा खानपुर में होते-होते बचा। जानकारों की माने तो सरौरा कला मजरा खानपुर निवासी लज्जावती का ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा था। जिस को हटाने के लिए राजस्व टीम पुलिस बल के साथ गांव पहुंची थी। बताते हैं कि जब जेसीबी ने अस्थाई कब्जा हटाना शुरू किया। उसी दौरान झोपड़ी में आग लग गई।

महिला ने ही लगाई झोपड़ी में आग

सूत्रों की माने तो महिला लज्जावती ने झोपड़ी में आग लगाई थी किंतु मौके पर मौजूद कमलापुर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए जेसीबी से जलते हुए छप्पर को दूर फिकवाया तथा आग पर काबू पाया। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। किंतु कमलापुर पुलिस की सक्रियता के चलते कानपुर देहात में हुई घटना की पुनरावृति नहीं हो सकी और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

Tags:    

Similar News