Sitapur News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले, मुख्यमंत्री को इस्तीफा देकर गोरखनाथ मठ में बैठना चाहिए
Sitapur News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने संजीव बालियान के बयान पर कहा कि बीजेपी में आपस में ही विरोध है। जनता को भ्रमित करना चाहते हैं।
Sitapur News: यूपी के सीतापुर में जोनल सम्मेलन के माध्यम से आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जहां जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। वही कानून व्यवस्था पर सीएम योगी आदित्यनाथ को घेरा। उन्होंने कहा की यूपी में जंगल राज कायम है। मुख्यमंत्री को इस्तीफा देकर गोरखनाथ मठ में बैठना चाहिए।
बताते चले कि आज स्थानीय गेस्ट हाउस में कांग्रेस के जोनल अधिवेशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शिरकत की। सम्मेलन में पहुंचने से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने नैमिषारण पहुंचकर मां ललिता देवी का आशीर्वाद प्राप्त किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि में दर्शन करने से प्रशासन ने उन्हें दो-दो जगह पर रोका। वह मंदिर में पूजा अर्चना न कर पाए इसलिए सीओ और एएसपी ने उनके काफिले को रोका और गाड़ियों के कागज चेक किया। अजय राय ने जिला प्रशासन द्वारा प्रताड़ित किए जाने का भी आरोप लगाया।
बीजेपी के अंदर आपस में ही विरोध
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने संजीव बालियान के बयान पर कहा कि बीजेपी के अंदर आपस में ही विरोध है। जनता को भ्रमित करना चाहते हैं। जातिगत गणना के सवाल पर बोले कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए। बिहार में हुई है। उसका हम स्वागत करते हैं। देवरिया में हुई 6 हत्याओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि यूपी में जंगल राज कायम है। मुख्यमंत्री को इस्तीफा देकर गोरखनाथ मठ में बैठना चाहिए। मीडिया से बात करने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने लखनऊ कानपुर सहित 15 जिलों के पदाधिकारी के साथ बैठक की और साथ ही 24 की रणनीति बनाई साथ ही बूथ स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं को कैसे मजबूत किया जाए उसे लेकर भी चर्चा की।