Sitapur News: छात्र सभा ने चौपाल लगाकर बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया

Sitapur News: अखिलेश यादव के निर्देशानुसार हरगांव विधानसभा क्षेत्र के झरेखापुर भैरमपुर गांव में पीडीए परिचर्चा अभियान के तहत समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष शिवम सिंह की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन किया गया।;

Report :  Sami Ahmed
Update:2025-02-06 20:44 IST

student council organized Chaupal and spread Baba Saheb thoughts to people Sitapur News in hindi (Photo: Social Media)

Sitapur News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार हरगांव विधानसभा क्षेत्र के झरेखापुर भैरमपुर गांव में पीडीए परिचर्चा अभियान के तहत समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष शिवम सिंह की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और सामाजिक न्याय की अलख जगाने पर विशेष चर्चा हुई।

बाबा साहेब के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए कृतसंकल्पित है

इस अवसर पर शिवम् सिंह ने कहा कि भारत का इतिहास इस बात का गवाह है कि सामाजिक न्याय और लोकतांत्रिक संस्थाओं की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष किया गया है। बाबा साहेब ने समानता, न्याय और शिक्षा पर बल दिया था, लेकिन आज भाजपा सरकार में पूंजीवादी ताकतें गरीब, दलित और वंचित समाज का शोषण कर रही हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और समाजवादी छात्र सभा बाबा साहेब के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए कृतसंकल्पित है और समाज में समानता और अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष करेगी।

ये रहें मौजूद

चौपाल में मौजूद समाजवादी छात्र सभा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने और पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग के हक की लड़ाई को और मजबूती से लड़ने का संकल्प लिया। इस दौरान हरगांव विधानसभा अध्यक्ष बबलेन्द्र यादव, लहरपुर विधानसभा अध्यक्ष अंकित वर्मा, सुखविंदर यादव, उपेंद्र यादव, सुनील पाल, अनिल यादव, रोहित यादव, प्रमोद श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, शिव सागर यादव, विनोद भार्गव, हरिपाल राजपूत, प्रकाश भार्गव, गंगाराम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News