Sitapur News: सीतापुर में सामान से लोड कंटेनर बना आग का गोला, ड्राइवर ने ऐसे बचाई जान, वीडियो वायरल
Sitapur News: ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल कंटेनर में भरा लाखों रुपए का प्लास्टिक का सामान पूरी तरीके से जलकर नष्ट हो ग
Sitapur News: यूपी के सीतापुर जनपद में एक कंटेनर में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते कंटेनर आग के गोले में तब्दील हो गया। जिससे कंटेनर में रखा लाखों रुपए का सामान पूरी तरीके से जलकर नष्ट हो गया। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह 4 बजे खड़े कंटेनर में 11 हजार लाइन का तार छू जाने के कारण आग लग गई। कंटेनर मुंबई से प्लास्टिक का सामान लादकर सीतापुर आ रहा था। रामकोट थाना क्षेत्र के पास एफसीआई गोदाम के निकट ड्राइवर कंटेनर को सड़क के किनारे खड़ी कर रहा था लेकिन, 11 हजार लाइन का तार कंटेनर में छू गया। जिसके चलते कंटेनर में भीषण आग लग गई।
11,000 लाइन के तार मे टच होने से कंटेनर में लगी आग
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल कंटेनर में भरा लाखों रुपए का प्लास्टिक का सामान पूरी तरीके से जलकर नष्ट हो गया। जानकारी के मुताबिक रामकोट कस्बे निकट स्थित एस डब्ल्यू खाद्यान्न गोदाम ( एफसीआई गोदाम) के सामने सुबह 4 बजे ट्रक खडी करते समय कंटेनर आरजे 14 जीएल 8829 में ऊपर से निकली 11000 लाइन के तार मे टच हो जाने से आग लग गई।
ट्रक चालक अयूब अहमद पुत्र मंजूर ने बताया कि हम मुंबई से प्लास्टिक का सामान लादकर सीतापुर जा रहे थे। तभी गोदाम के पास सोचा आराम कर लूं, गोदाम के सामने गाड़ी खड़ी करते समय ऊपर से गुजरी 11000 लाइन का तार अचानक कंटेनर में टच हो गया जिससे कंटेनर ट्रक में आग लग गई। ग्रामीणों ने फायर बिगेड को सूचना दी, फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। कंटेनर के अंदर सारा सामान जलकर राख हो गय । सूचना पाकर मौके पर रामकोट पुलिस ने पहुंच कर जांच पड़ताल की। गोदाम के सामने 11,000 हजार हाई टेंशन लाइट का तार बहुत नजदीक होने के कारण घटना बताई जा रही है। जबकि. एफसीआई गोदाम में दिन-रात ट्रक माल लाकर आते जाते रहते हैं बिजली विभाग की घोर लापरवाही सामने आ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के तार बहुत नीचे लटक रहे हैं।