Sitapur News: पति ने पत्नी और मासूम बच्चे को उतारा मौते के घाट, कुदाल से किए कई प्रहार, फिर अस्पताल में कराया भर्ती
Sitapur News: सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के पकरिया गांव के निवासी प्रदीप गिरी ने पत्नी भूरा देवी (35 वर्ष) और बच्चा आशु (3 वर्ष) पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था।
Sitapur News: यूपी के सीतापुर में इमलिया सुल्तानपुर थाना इलाके में एक पति ने पत्नी सहित मासूम बच्चे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले से पत्नी और बच्चे की मौत हो गई। घायल अवस्था में पत्नी और बच्चे को तत्काल प्रभाव से जिला अस्पताल में भर्ती करवा गया, लेकिन हालत में सुधार न होने की वजह से उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रिफेर कर दिया था, जहां इलाज के दौरान दोनों लोगों की मौत हो गई। आरोपी पति ने खुद ही घायल पत्नी और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया था। फिलहाल, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में और आगे की मामले की जांच कर रही है।
पकरिया गांव प्रदीप गिरी ने की पत्नी बच्चे की हत्या
सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के पकरिया गांव के निवासी प्रदीप गिरी ने पत्नी भूरा देवी (35 वर्ष) और बच्चा आशु (3 वर्ष) पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। आरोपी ने यह हमला तब किया, जब पत्नी और बच्चा कमरे में सो रहे थे। रात्रि लगभग दो बजे आरोपी प्रदीप ने कुदाल से पत्नी व बच्चे को लहू लुहान कर घायल कर दिया। फिर एंबुलेंस से दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा, यहां डाक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए दोनों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेजा दिया, जहां पर इलाज के दौरान पत्नी भूरा देवी और बच्चा आरुष की मौत गई। इसमें बच्चे के मौत रास्ते में ही हो गई, जबकि पत्नी की मौत लखनऊ ट्रामा सेंटर में हो गई। घटना की सूचना मिलते ही इमलिया सुल्तानपुर पुलिस थाना प्रभारी प्रभातेश श्रीवास्तव व फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
लखनऊ में हुआ पोस्टमार्टम, यह थी हत्या की वजह
एसपी चक्रेश मिश्रा कहा कि थाना इमलिया सुल्तानपुर के अंतर्गत ग्राम पकरिया से शुक्रवार को पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि प्रदीप गिरी नामक व्यक्ति ने घरेलू कलह में कल अपनी पत्नी भूरा देवी (35 वर्ष तथा अपने पुत्र आशु (3वर्ष) धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया। उसके बाद दोनों के इलाज के जिला लखनऊ स्वयं ही ले गया। जहां इलाज के दौरान इन दोनों की मृत्यु हो गई है। दोनों शवों का लखनऊ में पोस्टमार्टम होगा। मिश्रा ने कहा कि उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए प्रदीप गिरी को हिरासत में ले लिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।
मृतका के पिता दी लिखित तहरीर
थाना प्रभारी प्रभातेस श्रीवास्तव ने बताया है कि मृतका के पिता के द्वारा लिखित तहरीर दी गई है।