Sitapur News: 25 हजार रुपये का इनामिया शातिर पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार, अवैध शस्त्र बरामद
Sitapur News: अभियुक्त पर गौवध, चोरी, नकबजनी, सेंधमारी व अवैध शस्त्र रखने जैसे गंभीर अपराधों में करीब एक दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं।;
Sitapur Police Encounter (Photo: Social Media)
Sitapur News: यूपी के सीतापुर में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने 25 हजार के एक शातिर इनामिया अपराधी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शातिर अपराधी के पास से अवैध शस्त्र भी बरामद किया है। पुलिस ने घायल अपराधी को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। इसके साथ विधिक कार्यवाही भी जारी है।
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी लहरपुर सुशील कुमार यादव के नेतृत्व में एसओजी व थाना तालगांव की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गौवध अधिनियम थाना मानपुर जनपद सीतापुर में वाछिंत चल रहे थाना मानपुर के 25 हजार रूपये के इनामिया शातिर अपराधी महबूब आलम उर्फ बाला पुत्र अयूब निवासी नवाबसाहा पुरवा थाना तम्बौर जनपद सीतापुर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिससे 500 रुपये नगद, 01 अदद मोटरसाइकिल स्पलेण्डर (बिना नंबर प्लेट की), 01 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस, 02 अदद खोखा कारतूस, एक मोबाइल फोन बरामद हुए है। अभियुक्त पर गौवध, चोरी, नकबजनी, सेंधमारी व अवैध शस्त्र रखने जैसे गंभीर अपराधों में करीब एक दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के अन्य 04 साथी, थाना मानपुर पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किये जा चुके है। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरन्तर प्रभावी कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।
एसओजी व थाना तालगांव की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा नहरपटरी, लश्करपुर के पास से मोटरसाइकिल से जा रहे संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया, तो उसके द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया जाने लगा, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ व गिरफ्तारी के उद्देश्य से की गयी कार्यवाही के दौरान अभियुक्त के बायें पैर में गोली लगी। अभियुक्त का नाम महबूब आलम उर्फ बाला पुत्र अयूब निवासी नवाबसाहा पुरवा थाना तम्बौर जनपद सीतापुर ज्ञात हुआ, जिससे 500/- रुपये नगद, 01 अदद मोटरसाइकिल स्पलेण्डर (बिना नंबर प्लेट की), 01 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस, 02 अदद खोखा कारतूस, एक मोबाइल फोन बरामद हुए है। अभियुक्त को तत्काल इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है।