Sitapur News: महिला अधिकारी से छेड़छाड़ पर एससी एसटी आयोग ने लिया संज्ञान, डीएम से की रिपोर्ट तलब

एससी-एसटी आयोग ने लिया संज्ञान, मुख्य आरोपी अभी भी फरार, अवैध खनन की जांच के दौरान हुई थी छेड़छाड़ और अभद्रता

Newstrack :  Network
Update:2024-11-14 17:23 IST

Sitapur News: सीतापुर जिले में तैनात महिला खनन अधिकारी से छेड़छाड़ व अभद्रता की खबर सामने आने के बाद एससी एसटी आयोग ने संज्ञान लिया है। गुरुवार को जिलाधिकारी अभिषेक आनंद से आयोग ने पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की। डीएम को भेजे गए नोटिस में आयोग ने सवाल किया पूछा है आखिरकार भारी पुलिस सुरक्षा के बीच इतनी बड़ी वारदात कैसे हो गई।


अवैध खनन की जांच के लिए गई थी महिला अधिकारी

पूरा वाक्या बीते 6 नवंबर को रामकोट थाना क्षेत्र का है। अवैध मिट्टी खनन की सूचना पाकर अधिकारी रामकोट थाना के धनईखेड़ा गांव पहुंची थी। जहां जेसीबी से अवैध रूप से खनन किया जा रहा था। तब वहां अवैध खनन कर रहे अरिजीत शुक्ला उर्फ छोटे भैया और दिवाकर सहित एक अज्ञात ने विरोध किया। उसी दौरान जब अधिकारी ने विभाग में फोन कर मामले की सूचना देने का प्रयास किया तब दबंगों ने उनका मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया। बात तो तब बढ़ गई जब महिला अधिकारी का हाथ पकड़कर उन्हें धक्का दिया और उनसे अभद्रता और छेड़खानी की। इस दौरान जमीन पर गिरने की वजह खनन अधिकारी को हल्की चोटें भी आईं। आरोप है कि खनन माफियाओं ने जान से मारने की धमकी दी और सरकारी काम में बाधा पहुंचाई। जिसके बाद डीएम अभिषेक आनंद के आदेश पर रामकोट पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों व एक अन्य अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करके विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला दर्ज होने के बाद से अरिजीत शुक्ला उर्फ छोटे भैया और दो अन्य अज्ञात लोग फरार हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी की हर संभव कोशिश कर रही है।

महिला अधिकारी से बदसलूकी के बाद से पुलिस ने खनन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस घटना ने अवैध खनन के खिलाफ चल रही कार्रवाई को और भी तेज कर दिया है।

Tags:    

Similar News