Sitapur News: ट्रैकटर पलटने से तीन बच्चों की मौत, तीन घायल

Sitapur News: गन्ने की बुआई कर खेत से ट्रैक्टर पर सवार होकर वापस घर लौट रहे तीन बच्चों की ट्रैक्टर पलटने दर्दनाक मौत हो गयी

Report :  Sami Ahmed
Update: 2024-05-04 14:14 GMT

Sitapur News (Pic: Newstrack)

Sitapur News: यूपी के सीतापुर गन्ने की बुआई कर खेत से ट्रैक्टर पर सवार होकर वापस घर लौट रहे तीन बच्चों की ट्रैक्टर पलटने दर्दनाक मौत हो गयी तथा ट्रैक्टर चालक समेत अन्य तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल ट्रैक्टर चालक को सीएचसी बिसवां में भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवो का पंचनामा कर पीएम हेतु भेज दिया है। 

गन्ना बुआई कर वापस आ रहा था ट्रैकटर

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह ग्राम पहाड़ापुर थाना सदरपुर निवासी छोटू (10 वर्ष) पुत्र संजय व अमरीश ( 08 वर्ष) पुत्र रामदुलारे व अमन (7 वर्ष) पुत्र संकटा समेत करीब आधा दर्जन बच्चे गन्ने की बुवाई के लिए विश्राम पुत्र जियालाल के खेत में गए थे। गन्ना बुवाई के पश्चात शाम करीब 4 बजे सभी बच्चे ट्रैक्टर पर सवार होकर वापस अपने घर की ओर आ रहे थे इसी बीच ग्राम पहाड़ापुर में खारजा के पास अज्ञात परिस्थितियों में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खारजा में जा गिरा और पलट गया जिससे चालक समेत ट्रैक्टर पर सवार सभी बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

चालक अस्पताल में भर्ती

जिसमे से चालक विश्राम व छोटू व अमरीश व अमन को सीएचसी बिसवां लाया गया जहाँ पर डाक्टरों ने तीन बच्चों छोटू संजय व अमरीश पुत्र रामदुलारे व अमन पुत्र संकटा को मृत घोषित कर दिया तथा चालक विश्राम का प्राथमिक उपचार के बड़ा जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनो बच्चों के शवों को लेकर पंचनामा कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।

Tags:    

Similar News