Sonbhadra: DM को जन्म-मृत्यु रजिस्टर व आयुष्मान कार्ड की नहीं मिली सूची, तत्काल उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
Sonbhadra News Today: पकरी में आयोजित समाधान दिवस का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम ने पाया कि सचिव के पास से जन्म-मृत्यु का रजिस्टर ही नदारद था। इस पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई।;
Sonbhadra News: डीएम की लगातार सख्ती और ग्राम पंचायतों में ही गांव स्तर के समस्याओं के निस्तारण के बावजूद कई ऐसे कर्मचारी है, जिन्होंने अब तक ग्राम पंचायत से जुड़े रिकॉर्डों को ही दुरूस्त नहीं किया है। निर्धारित रोस्टर के तहत जिले की 80 ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम समाधान दिवस (Village Solution Day) के निरीक्षण के क्रम में डीएम चंद्र विजय सिंह (DM Chandra Vijay Singh) राबटर्सगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत पकरी पहुंचे तो वहां ग्राम पंचायत से जुड़े रिकॉर्ड को ही आधा-अधूरा देख दंग रह गए। जन्म-मृत्यु रजिस्टर और आयुष्मान कार्ड की सूची तक नहीं उपलब्ध कराई जा सकी। बगैर मुनादी कराए समाधान दिवस के आयोजन की भी शिकायत मिली। इस पर डीएम ने जहां संबंधितों को जमकर फटकार लगाई। वहीं अविलंब सभी रिकर्ड दुरूस्त करने का निर्देश दिया। आगे ऐसी स्थिति पाए जाने पर, कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
डीएम ने तत्काल जन्म मृत्यु का रजिस्टर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया
पकरी में आयोजित समाधान दिवस का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम ने पाया कि सचिव के पास से जन्म-मृत्यु का रजिस्टर ही नदारद था। इस पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई और तत्काल जन्म मृत्यु का रजिस्टर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। लापरवाह सचिवों-कर्मियों की नकेल कसने के लिए संबंधित अधिकारियों को सहेजने के साथ ही चेतावनी दी कि समाधान दिवस में सभी रजिस्टर रखे जाएं। ऐसा न होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जाय। डीएम ने एएनएम और आशा से विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी लेने के बाद, किन लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, इसकी जानकारी मांगी तो पता चला कि आयुष्मान कार्डधारकों की सूची ही वहां उपलब्ध नहीं है ताकि पता चला सके कि अब तक किसका कार्ड बना, किसका नहीं। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी आशा और एएनएम इसकी सूची रखें। जिन लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है उनको बुलवाकर आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें।
प्राथमिक विद्यालय में शौचालय न होने की मिली शिकायत
प्राथमिक पाठशाला तिरनाही के शिक्षक ने बताया कि स्कूल पर शौचालय नहीं है। इस पर डीएम ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत शुक्ल को तत्काल शौचालय निर्माण कराने का निर्देश दिया। पंचायत सहायक का पद रिक्त होने के चलते बाधित चल रहे कंप्यूटर फीडिंग कार्य को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने प्रभारी डीपीआरओ सुमन पटेल को निर्देशित किया कि जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक का पद रिक्त है वहां पर वीएलई बुलाकर कार्य कराए जाए। वहां जो भी ऑनलाइन कार्य हैं उसको वीएलई के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें।
समाधान दिवस में लगवाएं श्रम विभाग का कैंप
डीएम ने पेंशन का सत्यापन कराने का निर्देश देने के साथ ही साथ ही श्रम विभाग के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की पात्रता और नियम की जानकारी के लिए रोस्टरवार प्रत्येक सोमवार को 80 ग्राम पंचायतों में होने वाले समाधान दिवस में कैंप लगाए जाएं। श्रम विभाग की योजनाएं की पात्रता एवं नियम को बैनर प्रिंट करा कर सभी ग्राम पंचायत सचिवालय पर स्थापित करें जिससे कि लोगों को जानकारी हो और उनका फॉर्म भरा जा सके। डीएम ने ग्राम समाधान दिवस सार्वजनिक स्थान पर भी लगवाने का निर्देश दिया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें।
गांवों में एंटी लार्वा दवा का कराया जाए छिड़काव
ग्राम पंचायत में मुनादी ठीक से न कराए जाने की शिकायत मिलने पर प्रभारी डीपीआरओ को निर्देशित किया कि समाधान दिवस के पूर्व सभी रोस्टर वाले ग्राम पंचायतों में मुनादी नियमित रूप से कराई जाए। पंचायत भवन पर ग्राम स्तरीय कर्मचारियों का नंबर लिखवाया जाए। प्रधान और सचिव को मच्छर से बचाव के लिए एंटी लार्वा दवा के छिड़काव का निर्देश दिया। इसके लिए ग्राम पंचायतों में अनटाइटल्ड फंड से फागिंग मशीन लिए जाने के लिए निर्देशित किया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि एंटी लार्वा की दवा उपलब्ध कराते हुए छिड़काव कराना सुनिश्चित करे। झाड़-झंखाड़ की स्थिति पर उसे साफ करवाने का निर्देश दिया। एसडीएम राबर्ट्सगंज रमेश कुमार, डीपीसी अनिल केशरी उपस्थित रहे।