Shamli News: MDA के अभियान ने निकाली भूमाफियाओं की हवा, अवैध कॉलोनीयों पर चला बुलडोजर

Shamli News: मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता विनीत अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे द्वारा शामली जिले में अवैध कॉलोनिओ पर बुलडोजर से ध्वस्तिकरण कराया जा रहा है।;

Report :  Pankaj Prajapati
Update:2025-02-05 17:31 IST

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण का अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर की कार्रवाई (Photo- Social Media)

Shamli News: उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में दो दिनों से एमडीए का बुलडोजर अवैध कॉलोनियों पर कहर बनकर बरस रहा है। जहां अब तक करीब आधा दर्जन से ज़्यदा अवैध कॉलोनी पर ध्वस्तिकरण की कार्रवाई हो चुकी है और एमडीए के अधिकारियों के मुताबिक आगे भी यह कार्य निरंतर जारी रहेगा। जिले में कोई भी अवैध कॉलोनी निर्मित नहीं होने दी जाएगी।

दरअसल,आपको बता दें शहर में दो दिनों से मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के द्वारा अवैध कॉलोनिओ पर बुलडोजर से ध्वस्तिकरण की कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते एमडीए की टीम स्थानीय पुलिस व स्थानीय विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र के झिंझाना रोड स्थित एक अवैध कॉलोनी पर पहुंचे। जहां एमडीए अधिकारियों की निगरानी में उक्त कॉलोनी को बुलडोजर से ध्वस्तिकरण कराया गया। एमडीए की ध्वस्तिकरण की कार्रवाई से भूमाफियाओं में हड़कंप मचा रहा।

एमडीए अधिशासी अभियंता विनीत अग्रवाल ने बताया

इस दौरान मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता विनीत अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे द्वारा शामली जिले में अवैध कॉलोनिओ पर बुलडोजर से ध्वस्तिकरण कराया जा रहा है। जिसमें कल से अब तक करीब 6 कॉलोनिओ पर ध्वस्तिकरण की जा चुकी है और शामली जिले मे आगे भी एमडीए का बुलडोजर अभियान लगातार जारी रहेगा। इस दौरान उन्होंने जनता से भी कोई भी प्लॉट खरीदने से पहले उक्त कॉलोनी की जांच पड़ताल करने की अपील की है।

वहीं अवैध कॉलोनी में प्लॉट खरीदने वाले लोगों का भी बुरा हाल है उनका कहना है कि जब हमने यह प्लॉट खरीदे थे तब उन्होंने एमडीए से अप्रूवल बताया गया था और नगर पालिका से भी कॉलोनी पास बताई गई थी लेकिन अब एमडीए द्वारा बुलडोजर चल रहा है तो हमें लोग झूठे साबित हो गए अब हमारे 50 लाख से ज्यादा रुपए फस गए हैं अब हम चाहते हैं कि हमारे पैसे कैसे निकले अब इस कॉलोनी में भी कोई प्लॉट भी नहीं लगा जिससे आम आदमियों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है !

Tags:    

Similar News