Shamli News: दूसरे समुदाय के दबंगों लोगों ने नहीं लगाने दी होलिका, ग्रामीणों ने पुलिस से की ये मांग
Shamli News: बसंत पंचमी पर्व के चलते कुछ ग्रामीण पंचायत भवन में होली लगाने के लिए पहुंचे थे। जहां पंचायत भवन में होली लगाए जाने को लेकर दूसरे समुदाय के कुछ दबंगों ने उन लोगों पर लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला किए जाने के प्रयास किया।;
Shamli News: उत्तर प्रदेश के जनपद शामली की कलेक्ट्रेट पहुंचे लोगों ने कुछ दबंग लोगों पर ग्राम पंचायत भवन में अवैध रूप से कब्जा करने व होली लगाने गए लोगो पर लाठी डंडों व धारदार हथियारों से हमला करने के प्रयास का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से पंचायत भवन से दूसरे समुदाय के दबंगों का कब्जा हटवाए जाने व शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस बल तैनात किए जाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में किया जोरदार प्रदर्शन
दरअसल, आपको बता दें कि पूरा मामला थानाभवन क्षेत्र के गांव हींड का है। जहा गांव के दर्जनों लोग इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव में पहले से पंचायत भवन में होली लगाई जाती रही है। आरोप है गत दिवस बसंत पंचमी पर्व के चलते कुछ ग्रामीण पंचायत भवन में होली लगाने के लिए पहुंचे थे। जहां पंचायत भवन में होली लगाए जाने को लेकर दूसरे समुदाय के कुछ दबंगों ने उन लोगों पर लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला किए जाने के प्रयास किया।
ग्राम पंचायत पर अवैध रूप से कब्जा
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए शांति व्यवस्था को कायम किया। ग्रामीण अरविंद व रामकिशन का कहना है की उक्त लोगों ने पिछले करीब तीन वर्षों से ग्राम पंचायत पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है और ये सभी लोग अपराधिक प्रवृत्ति के हैं। जिसके चलते ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस बल तैनात किए जाने की मांग की है।