Sonbhadra: रविशंकर हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, पत्नी और 'वो' के चक्कर में गई जान
Sonbhadra News Today: रविशंकर हत्याकांड में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस की छानबीन में पति-पत्नी और 'वो' के बीच के चक्कर में ये हत्या हुई है।;
Sonbhadra: चोपन थाना क्षेत्र (Chopan police station area) के गांव से रविशंकर हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा सामने आया है। पुलिस की छानबीन में अब तक जो बात सामने आई है उसके मुताबिक सारा माजरा पति-पत्नी और 'वो' के बीच का है। आरोपी कहीं गया हुआ था। घर लौटा तो देखा कि रविशंकर उसके घर पर, उसकी पत्नी के साथ मौजूद था। यह देख आपा खो बैठा और सिर पर डंडे से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। कुछ दूर आगे जाकर उसकी मौत हो गई।
21 अगस्त को 112 नंबर को मिली थी सूचना
21 अगस्त को 112 नंबर को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव चोपन गांव में गौशाला से कुछ दूर टीले / खेत में पड़ा है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो मृतक की पहचान रविशंकर गोंड़ (35) पुत्र स्व. राजेंद्र गोड़ निवासी चोपन, थाना चोपन सोनभद्र के रुप में हुई। सोमवार को चोपन थाने पहुंचे मृतक के भाई कमलेश कुमार गोंड़ ने पुलिस को सूचना दी कि उसके भाई की हत्या की गई है और कब तक विनोद बैगा पुत्र शिवनाथ बैगा निवासी चोपन पर है। धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो कुछ घंटे में ही सच्चाई सामने आ गई।
विनोद बैगा को किया गिरफ्तार
इसके बाद विनोद बैगा को सोमवार की देर शाम डाला स्थित वैष्णो मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आरोपी विनोद गत 31 अगस्त को डाला बाजार गया था । उसके उपरांत शाम लगभग सात बजे जब वह अपने घर वापस आया तो बारिश हो रही थी । घर पहुंचने पर साइकिल की आवाज सुनकर रविशंकर गोंड़ और उसकी पत्नी घर से बाहर आए । इस पर रविशंकर से पूछा कि जब मैं घर पर नहीं रहता हूं। तभी तुम घर पर क्यूं आते हो? इस पर दोनों के बीच हाथापाई होने लगी।
इस पर उसने पत्नी को डांटते हुए, वहीं रखे डंडे को उठाकर रविशंकर के सिर पर दे मारा। इससे वह लड़खड़ाता हुआ वहां से निकला और 50-60 कदम दूर जाकर खेत में गिर गया। नजदीक जाकर देखा तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी। किसी को घटना के बारे में मालूम न होने पाए, उसके लिए वारदात को लेकर चुप्पी साध ली। गिरफ्तारी करने वाली टीम की अगुवाई प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत (In-charge Inspector Laxman Parvat) ने की।