Sonbhadra: सत्ता-अपराध के गठजोड़ का बड़ा खुलासा, शक्ति ने झुन्ना पंडित बन दी थी धमकी, Audio Viral

बीस लाख की फिरौती भी मांगी थी। इस काॅल की कांफ्रेंसिंग कोई और नहीं, चर्चित चोपन चेयरमैन हत्याकांड के आरोपी रिंकू भारद्वाज ने मिर्जापुर जेल से कराई थी।;

Published By :  Ramkrishna Vajpei
Update:2022-05-12 14:27 IST

सत्ता-अपराध का नया गठजोड़: शक्ति ने झुन्ना पंडित बन दी थी धमकी, मिर्जापुर जेल से इम्तियात हत्याकांड के रिंकू ने की थी कांफ्रेंसिंग, राजन सहित कई का लिया नामः

सोनभद्र। योगी सरकार जहां एक तरफ माफियाओं-अपराधियों की कमर तोड़ने में लगी हुई है। वहीं सोनभद्र से वाराणसी तक सत्तापक्ष और अपराध का एक नया गठजोड़ सामने आया है। रेणुकूट चेयरमैन रहे शिवप्रताप सिंह के भाई विजय प्रताप को गवाही न देने के लिए धमकाने के मामले में पुलिस के सामने जो जानकारियां आई हैं। उसने लोगों के होश उड़ा दिए है। सोनभद्र, वाराणसी सहित पूर्वांचल के कई जनपदों में हत्या, फिरौती आदि की 26 वारदातों को अंजाम दे चुका मुन्ना सिंह उर्फ शक्ति सिंह ने विजयप्रताप को जहां फोन पर गवाही न देने के लिए धमकाया था। वहीं बीस लाख की फिरौती भी मांगी थी। इस काॅल की कांफ्रेंसिंग कोई और नहीं, चर्चित चोपन चेयरमैन हत्याकांड के आरोपी रिंकू भारद्वाज ने मिर्जापुर जेल से कराई थी। धमकाने के दौरान अधिवक्ता अंशु हत्याकांड से चर्चा में आए राजन सिंह के अलावा पासर मुखिया के रूप में चिन्हित परिहार का भी नाम लिया गया। इसकी एक आडियो भी तीन-चार दिन से वायरल हो रही है। हालांकि पुलिस ने शक्ति सिंह के अलावा आडियो में लिए गए नामों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन जिस तरह की चर्चाएं हो रही हैं, उससे जिले में सत्तापक्ष और अपराध का एक नया गठजोड़ सामने आने लगा है

Tags:    

Similar News