Lucknow News: थार को चारों तरफ से घेरा... की तोड़फोड़', चालक को लोहे की रॉड से पीटा, लखनऊ में फिल्मी स्टाइल में अटैक का CCTV आया सामने
Lucknow News: विनीत ने जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी में तोड़फोड़ के दौरान जब वे बाहर निकले तो सभी ने मिलकर उनके साथ भी मारपीट की और साथ लोहे की रॉड से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया।;
Lucknow News
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बढ़ते अपराध और अपराधियों की वजह से लगातार लखनऊ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होते जा रहे हैं। ताजा मामला लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां रहने वाले विनीत यादव नाम के एक युवक पर कुछ क्षेत्रीय दबंगों ने फिल्मी स्टाइल में हमला किया। इस हमले से जुड़ा एक CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक थार गाड़ी को बीच सड़क रोककर उसमें तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं।
फिल्मी स्टाइल में थार रोककर की तोड़फोड़
पारा थाना क्षेत्र के हँसखेड़ा गाँव निवासी विनीत यादव ने बताया कि बीती रात अपनी थार गाड़ी से RDSO रोड से सूर्यनगर की ओर जा रहे थे। तभी दौदाखेड़ा तिराहे पर पहुंचते ही पहले से वहां मौजूद उसी इलाके के रहने वाले अंशुमान और विक्की ने अपने साथ के करीब आधा दर्जन से अधिक लड़कों के साथ बाइक पर सवार होकर आए और मेरी थार को चारों तरफ से घेर लिया। विनीत का कहना है कि वे इसका कारण पूछ पाते कि उससे पहले ही दबंगों ने उनकी गाड़ी में हर तरफ से तोड़फोड़ शुरू कर दी। ईंट पत्थर और लोहे की रॉड से दबंगों ने विनीत की गाड़ी में तोड़फोड़ कर उसे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।
दबंगों ने रॉड से हमला कर चालक पर किया हमला, लूट ले गए कैश और अंगूठी
विनीत ने जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी में तोड़फोड़ के दौरान जब वे बाहर निकले तो सभी ने मिलकर उनके साथ भी मारपीट की और साथ लोहे की रॉड से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। विनीत के मुताबिक, सिर पर हुए हमले से वे बेसुध होकर सड़क पर गिर गए। थोड़ी देर बाद जब उन्हें होश आया तो पता चला उनके हाथ की उंगली में पहनी हुई सोने की अंगूठी और जेभ में रखा कैश गायब है। तुरंत की इस घटना की जानकारी डायल 112 व स्थानीय पुलिस को दी गई।
मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल विनीत यादव को प्राथमिक उपचार व मेडिकल के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस का कहना है कि मामले में पीड़ित की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। CCTV फुटेज, सर्विलांस व लोकल इनपुट की मदद से सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है।