Lucknow News: एक रुपए में स्वच्छता' अभियान का औचक निरीक्षण करने पहुंचे लखनऊ DM, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का लिया जायजा
Lucknow News: एक रुपये में स्वच्छता' अभियान का जायजा लेने के लिए लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी. ने मंगलवार को सेमनापुर कोरयानी और पहाड़ नगर टिकरिया ग्राम पंचायतों में औचक निरीक्षण किया।;
Lucknow News
Lucknow News: लखनऊ में स्वच्छता अभियान को जोर देते हुए कूड़ा प्रबंधन को लेकर प्रशासन की ओर से चिन्हित किए गए 50 ग्राम पंचायतों में चल रहे 'एक रुपये में स्वच्छता' अभियान का जायजा लेने के लिए लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी. ने मंगलवार को सेमनापुर कोरयानी और पहाड़ नगर टिकरिया ग्राम पंचायतों में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान लखनऊ DM ने अफसरों के साथ डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का भी जायजा लिया।
सेमनापुर कोरयानी में 3000 की आबादी के लिए सिर्फ 1 कूड़ा उठाने वाला ई रिक्शा
लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी. ने आने निरीक्षण की शुरुआत मंगलवार सुबह ग्राम पंचायत सेमनापुर कोरयानी से की। यहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि इस ग्राम पंचायत में 3000 लोगों के लिए सिर्फ एक ई-रिक्शा कूड़ा उठाने का काम कर रहा है। आपको बता दें कि बीते दिनों हुई इसी ग्राम पंचायत की स्वच्छता ऑडिट बैठक में 14000 रुपये का स्वच्छता शुल्क इकट्ठा करने की योजना बनाई गई थी। इसी के आधार पर लखनऊ जिलाधिकारी ने लोगों को कूड़ा कलेक्शन के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ रूट चार्ट के अनुसार इस काम को करने के निर्देश दिए।
पहाड़नगर टिकरिया पंचायत में 2725 की आबादी के लिए भी 1 कूड़ा ई-रिक्शा
सेमनापुर कोरयानी ग्राम पंचायत में निरीक्षण के बाद लखनऊ जिलाधिकारी विशाख जी. पहाड़नगर टिकरिया पंचायत में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। यहां भी उन्होंने पाया कि 2725 लोगों के लिए सिर्फ एक ही ई-रिक्शा की ओर से कूड़ा उठाया जा रहा है। जबकि, पूर्व में हुई स्वच्छता ऑडिट बैठक में इस ग्राम पंचायत से 17450 रुपये का शुल्क तय हुआ था। इसे लेकर भी लखनऊ जिलाधिकारी ने जरूरी दिशानिर्देश जारी किए।
RRC सेंटर के बाहर इंटरलॉकिंग कराने के दिए निर्देश
दोनों ग्राम पंचायतों में निरीक्षण के बाद लखनऊ जिलाधिकारी RRC सेंटर का भी निरीक्षण करने पहुंचे। मौके पर RRC सेंटर के बाहर कूड़ा अलग किया जा रहा था, जिसे लेकर जिलाधिकारी की ओर से जल्द से जल्द इंटरलॉकिंग कराने के निर्देश दिए गए। इतना ही नहीं, मौके पर साफ सफाई न होने के चलते DM ने अफसरों को जिम्मेदार कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।