Lucknow News: लखनऊ में धूमधाम से आयोजित हुई सीनियर कैडर कोर्स-04 की समापन परेड: 115 एनसीओ ने लिया भाग, सैन्य प्रशिक्षण ने बढ़ाया मनोबल और आत्मविश्वास

Lucknow News: सीनियर कैडर कोर्स के भाग के रूप में आयोजित इस परेड ने इन अधिकारियों को विशेष सैन्य प्रशिक्षण प्रदान किया। जिससे उनका आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ा है।;

Update:2025-03-18 14:00 IST

Lucknow News

Lucknow News: सीनियर कैडर कोर्स-04 के समापन परेड का आयोजन मंगलवार 18 मार्च को लखनऊ छावनी स्थित आर्मी मेडिकल कोर सेंटर और कॉलेज के ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज में हुआ। बता दें कि इस महत्वपूर्ण आयोजन में 115 गैर-कमीशन अधिकारियों (एनसीओ) ने भाग लिया, जो अब उच्च सैन्य पदों पर काबिज होने के लिए तैयार हैं।

परेड ने बढ़ाया मनोबल और आत्मविश्वास

सीनियर कैडर कोर्स के भाग के रूप में आयोजित इस परेड ने इन अधिकारियों को विशेष सैन्य प्रशिक्षण प्रदान किया। जिससे उनका आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ा है। अब वे सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के मूल्यों और लोकाचार के साथ जूनियर नेतृत्व की भूमिका को प्रभावी ढंग से निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

मेजर जनरल विनोद कुमार पात्रा ने की परेड की समीक्षा

इस गौरवमयी परेड की समीक्षा मेजर जनरल विनोद कुमार पात्रा, कमांडेंट और मुख्य प्रशिक्षक, ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एएमसी सेंटर एवं कॉलेज द्वारा की गई। इस अवसर पर मिलिट्री डेंटल सेंटर, सागर (म.प्र.) के हवलदार (डेंटल हाइजिनिस्ट) नीलाद्रि सेन को पाठ्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर नायक दीपक सिंह, वीर चक्र रोलिंग ट्रॉफी और लेफ्टिनेंट जनरल पीवी रामचंद्रन कैश अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। और उन्हें 2500 रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया गया।

सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा की प्रतिबद्धता पर जोर

इस खास मौके पर परेड को संबोधित करते हुए मेजर जनरल विनोद कुमार पात्रा ने कहा कि सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा क्षेत्र और शांति में सैनिकों की गुणवत्तापूर्ण रोगी देखभाल के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को पेशेवर क्षमता के उच्चतम मानकों को बनाए रखते हुए कोर की परंपराओं को संरक्षित करने के लिए प्रेरित किया।

परेड में शामिल रहे कोर्स के अन्य अधिकारी 

परेड के दौरान कोर्स एनसीओ के रिश्तेदार, मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी) और सीनियर नर्सिंग ऑफिसर्स कोर्स (एसएनओसी) के कोर्स अधिकारी भी उपस्थित थे। इस भव्य समापन परेड ने सभी उपस्थित लोगों के लिए यादगार पल पेश किए।

Tags:    

Similar News