Bulandshahr News: हाइवे पर हादसे को आमंत्रित करती बैल गाड़ी दौड़ और कार सवारों का स्टंट, वीडियो वायरल
Bulandshahr News: हादसे को आमंत्रित करती हुड़दंगियों की बैल गाड़ी दौड़ और कार के बाहर निकलकर स्टंट करते युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।;
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर-बदायूं हाइवे पर हादसे को आमंत्रित करती हुड़दंगियों की बैल गाड़ी दौड़ और कार के बाहर निकलकर स्टंट करते युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सलेमपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, हालांकि बड़ा सवाल ये है कि हाइवे पर तैनात रहने वाली पुलिस को इस दौड़ की भनक तक नहीं लगी, जिससे इलाके की हाइवे पुलिस की सक्रियता सवालों के घेरे में है। बता दे कि इसी हाइवे पर पूर्व में हुए हादसे में 10 लोग काल के गाल में समा चुके है।
हाइवे पुलिस को नहीं लगती ऐसी दौड़ की भनक
बुलंदशहर जनपद में हाइवे पर आए दिन हादसों में लोग भले ही काल के गाल में।समा रहे हो, लेकिन कुछ लोग है कि न हो पूर्व में हुए हादसों को लेकर स्वयं की सुरक्षा को सजगता बरत रहे है और न ही हाइवे पर चलने वाले अन्य वहां चालकों की सुरक्षा को लेकर, दरअसल हाइवे पर कुछ किमी की अंतराल पर जनपद की सड़कों पर पुलिस आपकी/ जन सुरक्षा हेतु तैनात रहती है, लेकिन जब हाइवे पर स्टंट और बैल गाड़ी दौड़ आदि के मामले होते है तो इसकी उन्हें भनक तब लगती है जब उसके वीडियो वायरल होते है।
ऐसा ही एक मामला उस समय प्रकाश में आया जब सलेमपुर थाना क्षेत्र में हाइवे पर बैल गाड़ी को कार के पीछे दौड़ने का वीडियो वायरल हुआ, वायरल वीडियो में बैल गाड़ी दौड़ने के स्टंट की आगे चल रही कार में।सवार युवक वीडियो बना रहे है, जब कि बैल गाड़ी के पीछे चल रही दो कारों में सवार कुछ युवक खिड़कियों से बाहर निकल।स्टंट कर रहे है साथ ही वीडियो भी बना रहे है। बता दे कि बैल गाड़ी में सवार दो युवक पशु क्रूरता कर रहे है।
हालांकि वीडियो पूर्व में गंगा स्नान को जाने के दौरान का बताया जा रहा , हाइवे पर दौड़ रही बैल गाड़ी के इस पुराने वीडियो को देख ये कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि ये दौड़ किसी हादसे को आमंत्रित कर रही है। बता दें कि गत वर्ष इसी हाइवे पर यात्रियों से भरी बस और पिकअप की भिंडत में 10 लोग काल के गाल में समा गए थे, दर्जनों यात्री घायल हुए थे। मामले को लेकर SHO सलेमपुर का कहना है कि वायरल वीडियो में दिख रहे स्टंटबाजों की पहचान कराई जा रही है, वायरल वीडियो के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।