Sonbhadra : रेणुसागर पावर प्लांट में बड़ा हादसा, ऊंचाई से गिरकर रीगर की मौत के बाद हंगामा
Sonbhadra: रेणुपावर प्लांट में रविवार को कार्य के दौरान रीगर परियोजनाकर्मी की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई। इससे खफा परिवार के लोगों ने जमकर हंगामा किया।;
Sonbhadra: अनपरा थाना क्षेत्र (Anpara police station area) के रेणुसागर स्थित रेणुपावर प्लांट (Renupower Plant) में रविवार को कार्य के दौरान रीगर परियोजनाकर्मी की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई। इससे खफा परिवार के लोगों ने जमकर हंगामा किया। पावर प्लांट के गेट पर देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही। पुलिस ने परिवार को आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा देकर किसी तरह मामला शांत कराया, लेकिन बगैर उनको साथ लिए शव ले जाने की बात पर परिवार के लोग दोबारा भड़क उठे और अनपरा थाने पहुंचकर लाश को गायब करने की कोशिश तक का आरोप लगा डाला। इसको लेकर उनकी वहां मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों से नोंकझोंक हुई। स्थिति के दिखते हुए, शव लेकर जा रहे वाहन को सिदहवा में रोक दिया गया। समाचार दिए जाने पर परिवार के लोग एक आश्रित को नौकरी या फिर कंपनी के जिम्मेदारों के खिलाफ एफआईआर की मांग पर अड़े हुए थे।
ये है मामला
बताते चलें कि हिण्डाल्को ग्रुप की तरफ से अनपरा के पास रेणुसागर में पावर प्लांट स्थापित किया गया है। बताते हैं कि रविवार को कथित रीगर के पद पर कार्यरत अनपरा थाना क्षेत्र के डिबुलगंज निवासी श्यामसुंदर (50) रेणुपावर पलांट के एस प्लांट की ईएसपी सात नंबर में ऊंचाई पर वेल्डिंग करने के लिए चढ़ रहे थे। किए जा रहे दावों पर यकीन करें तो उस दौरान सुरक्षा हुक न लगे होने के कारण संतुलन बिगड़ने के चलते अचानक से नीचे गिर पडे़। इससे मौके पर ही मौत हो गई। जब यह बात परिवार के लोगों को पता चली तो उन्होंने परियोजना गेट पर पहुंचकर खासा हंगामा किया। पुलिस ने पहुंचकर किसी तरह मामला शांत कराया। परिवार के लोगों को आर्थिक मदद के साथ ही अन्य लाभ का भरोसा दिया गया ।
शव गायब करने की कोशिश का आरोप लगा
शाम को अनपरा थाने पहुंचे मृतक की बेटी बिंदू और छोटे भाई जगजीवन का कहना था कि रेणुसागर में कहा गया कि अनपरा थाने चलिए वहीं आपको मृतक का शरीर देखने को मिलेगा। जब वह लोग थाने पहुंचे तो पता चला कि बॉडी वहां है ही नहीं। काफी पूछने पर बताया गया कि उसे दुद्धी ले जाया गया है, वहीं पहुंचिए। इस पर परिवार के लोग बिफर पड़े। उनका कहना था कि बगैर उनकी सहमति लिए, बगैर शरीर दिखाए, बॉडी कैसे ले जाई जा सकती है, कहीं शव गायब करने की कोशिश तो नहीं.., का आरोप लगा हड़कंप मच गया।
मामले को लेकर एक महिला कांस्टेबल के साथ हुई नोकझोंक
मामले को लेकर एक महिला कांस्टेबल से खासी तू-मू, मैं-मैं हुई। लगाए जा रहे आरोपों से एक महिला कांस्टेबल इतना भड़क गई कि परिवार के सदस्य के अकाल मौत से परेशान परिवार के लोगों को तमीज का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया। स्थिति गंभीर देख पुलिस के लोगों ने शव ले जा रहे वाहन को जहां सिदहवा में रोकवा दिया। वहीं परिवार के लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने में जुट गए। समाचार लिखे जाने तक परिवार के लोग अनपरा थाने पर ही बने हुए थे।