Sonbhadra News: मामा-भांजी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला पहुंचा सलाखों के पीछे, पूछताछ में दुष्कर्म का मामला आया सामने

Sonbhadra Rape Case: बताते चलें कि राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की तरफ से पिछले दिनों राबटर्सगंज कोतवाली में तहरीर देकर मामा पर गंदी नियत और पूर्व में अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था।;

Update:2025-01-23 17:43 IST

Sonbhadra News Today Balatkar Ka Mamla Robertsganj Kotwali Uncle Arrested for Rape Niece

Sonbhadra News in Hindi: सोनभद्र, मामा-भांजी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाले कलियुगी मामा को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि पूछताछ में दुष्कर्म का भी मामला सामने आया है। संबंधित धारा की बढ़ोत्तरी करने के साथ ही, राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के रहने वाले आरोपी का न्यायालय के लिए चालान कर दिया गया है जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए गुरमा स्थित जिला कारागार भेजा गया है।

दो साल से भांजी का जीना किए हुए था हराम

बताते चलें कि राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की तरफ से पिछले दिनों राबटर्सगंज कोतवाली में तहरीर देकर मामा पर गंदी नियत और पूर्व में अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया था कि पीड़िता दो साल पहले ननिहाल गई थी। वहां उसके मामा ने उसके साथ जबरिया छेड़खानी की। उसके बाद किसी न किसी बहाने उसका पीछा करने, उसे धमकी देने और तरह-तरह से परेशान करने का क्रम बनाए हुए है। तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की धारा 74, 78, 352, 351(2) के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू की थी। वहीं प्रकरण की विवेचना हिंदुआरी चौकी इंचार्ज आशुतोष राय को सौंपी गई थी।

विवेचना के दौरान दुष्कर्म का मामला आया सामने

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तों पता चला कि आरोपी मामा ने भांजी के साथ पूर्व में जबरिया दुष्कर्म भी किया था। इसके बाद मामले में दुष्कर्म से संबंधित धारा की ब़ढ़ोत्तरी करते हुए, आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि पुलिस गिरफ्तारी की कार्रवाई की जानकारी देने से बचती रही। छोटी से छोटे मामले की जानकारी देने वाली पुलिस की तरफ से, मामा-भांजे जैसे पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी, दूसरे दिन सामने आ पाई। वहीं, इस मामले में की गई कार्रवाई और जांच के दौरान सामने आए तथ्यों के बारे में जानकारी के लिए प्रभारी निरीक्षक से सीयूपी पर संपर्क साधा गया लेकिन वह उपलब्ध नहीं हुए।

Tags:    

Similar News