Sonbhadra News: हादसों ने निगली दो जिंदगियां, साले की बारात में आए जीजा की संदिग्ध मौत

Sonbhadra News: दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बघाडू गांव में साले की शादी में आए युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आने के बाद जहां हड़कंप. मच गया।;

Update:2025-02-25 19:59 IST

 Sonbhadra News

Sonbhadra News :  दुद्धी तहसील क्षेत्र में मंगलवार को तीन हादसे सामने आए। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बघाडू गांव में साले की शादी में आए युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आने के बाद जहां हड़कंप. मच गया। वहीं दुद्धी कस्बे में बर्तन की दुकान करने वाले युवक की, दुकान के लिए खरीदारी कर लौटते वक्त, विंढमगंज थाना क्षेत्र में कार के धक्के से मौत की घटना ने कोहराम मचा दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। एक अन्य हादसे में महाकुंभ से लौट रही दो महिला श्रद्धालु घायल हो गईं, जिनकी हालत गंभीर देख, परिजन सीएचसी दुद्धी में प्राथमिक उपचार के बाद, झारखंड के रांची लेते गए।

साले की शादी में थिरक रहा युवक अचानक हो गया गायब

बताया गया कि बभनी थाना क्षेत्र के धनवार गांव से रामबचन पुत्र मनफेर की बारात शादी दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बघाडू गांव में विजय सिंह के यहां आई हुई थी। बारात में उसके जीजा जीत सिंह 33 पुत्र गनेशी भी आए हुए थे। बघाडू गांव में बारात पहुंचने के बाद द्वारपूजा की रश्म निभाई जा रही थी। बताया जा रहा है कि उस दौरान जीत सिंह साले की शादी में खुशी में खासा थिरक रहा था। उसी दौरान वह अचानक गिर पड़ा। इसके बाद उठकर वह बाहर चला गया। देर तक जब वह नहीं दिखा तो उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई। कुछ दूर जाने पर वह,

सीने पर हाथ रखे लेटे हाल में मिला। उसे हल्की चोट भी लगी हुई थी। उसकी हालत गंभीर देखते हुए आनन-फानन में दुद्धी सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

झारखंड से खरीदारी कर लौटते समय दुकानदार आया हादसे की चपेट में

दूसरी घटना विंढमगंज थाना क्षेत्र के फुलवार गांव में हुई। बताया जा रहा है कि पंकज कसेरा 28 पुत्र नागेंद्र प्रसाद कसेरा निवासी वार्ड आठ दुद्धी अपने दुकान के लिए खरीदारी करने बाइक से झारखंड के गढ़वा गया हुआ था। वहां से खरीदारी कर वह दुद्धी के लिए वापस हो रहा था। शाम साढ़े पांच बजे के करीब वह जैसे ही फुलवार गांव के पास पहुंचा, तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए अस्पताल लाया जा रहा था। रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। तीन वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी। घटना को लेकर परिवार में कोहराम की स्थिति बनी रही।विंढमगंज थानाध्यक्ष प्रमोद यादव के मुताबिक शव पीएम के लिए भेज दिया गया।

कारों की सीधी टक्कर में दो महिलाएं हुईं घायल, गंभीर

तीसरा हादसा दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के कनहर पुल के पास हुआ। कारों की सीधी टक्कर में महाकुंभ से लौट रहीं झारखंड की रांची निवासी श्रद्धालु सुनीता 40 वर्ष पत्नी अशोक और सुप्रिया 30 वर्ष पत्नी अंकित गंभीर रूप से घायल हो गईं। उपचार के लिए दोनों को दुद्धी सीएचसी पहुंचाया गया। गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हालांकि खुद की सुविधा को देखते हुए परिवार के लोग, उन्हें रांची के लिए रेफर कराकर लेते गए।

Tags:    

Similar News