Sonbhadra News: कोहरे की मार: खड़ी ट्राली से टकराई बाइक, पलटे ट्रक से स्कूली बस-टेंपो की टक्कर, पति की मौत, पत्नी गंभीर, बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे

Sonbhadra News: सोनभद्र कोहरे की मार के चलते हादसों ने तेजी से रफ्तार पकड़ ली है। इसके चलते जहां घोरावल थाना क्षेत्र में नहर किनारे खड़ी ट्राली से बाइक के टकराने से पति की मौत हो गई। वहीं, पत्नी को सीएचसी घोरावल में भर्ती कराया गया।;

Update:2023-12-28 23:07 IST

खड़ी ट्राली से टकराई बाइक, पलटे ट्रक से स्कूली बस-टेंपो की टक्कर, पति की मौत: Photo- Social Media

Sonbhadra News: कोहरे की मार के चलते हादसों ने तेजी से रफ्तार पकड़ ली है। इसके चलते जहां घोरावल थाना क्षेत्र में नहर किनारे खड़ी ट्राली से बाइक के टकराने से पति की मौत हो गई। वहीं, पत्नी को सीएचसी घोरावल में भर्ती कराया गया। दूसरी तरफ, करमा थाना क्षेत्र के केकराही में सड़क किनारे पलटे ट्रक से स्कूली बस और टेंपो टकरा गई। संयाग ही था कि बस में सवार सभी स्कूल बच्चे और टेंपो सवार यात्री बाल-बाल बच गए। इसको लेकर जहां कोहराम की स्थिति बनी रही। वहीं पुलिस की तरफ से शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया गया।

बाजार के घर जा रहे बाइक सवार दंपती हो गए हादसे के शिकार

बताते हैं कि घोरावल थाना क्षेत्र के बिसरेखी गावं निरवासी अनुज कोल (25), पत्नी तारा देवी (22) के साथ बाइक से कहीं गया हुआ था। बुधवार की देर रात घर के लिए वापस होते समय कोहरे के चलते वह, पिड़रिया गांव में नहर किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराया। तेज टक्कर के बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस दोनों को लेकर घोरावल सीएचसी पहुंची, जहां उपचार के दौरान अनुज की सांसें थम गईं। वहीं पत्नी तारा की तबियत में सुधार होने पर छुट्टी दे दी गई।

पलटे ट्रक से स्कूली बस की टक्कर ने बढ़ा दी कई की धड़कन

करमा थाना क्षेत्र के करमा गांव के पास सोनभद्र-मिर्जापुर मार्ग पर बुधवार की रात किसी समय बोल्डर लदा ट्रक पलट गया था। बृहस्पतिवार को बच्चों को लेकर रॉबर्ट्सगंज की तरफ एक निजी स्कूल की बस जहां घना कोहरा होने के कारण पलटे ट्रक से जा टकराई। वहीं, उसके कुछ देर बाद सवारियों से ऑटो के भी पलटे ट्रक से टकराने से हड़कंप मच गया। संया्रेग ही था कि इस जहां हादसे में जहां सभी बच्चे बाल-बाल बच गए। वहीं, किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई। स्थिति को देखते हुए पलटे ट्रक को पुलिस ने किसी तरह किनारे करवाया, तब जाकर यहां आवागमन सुचारू हुआ।

.. और खराब हो सकते हैं हालात, अलर्ट रहने की जरूरत

बृहस्पतिवार को न्यूनतम पारा 8.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं इससे पहले बुधवार को न्यूनतम पारा 8.8 डिग्री दर्ज किया गया था। पिछले एक पखवारे से जहां न्यूनतम पारा 10 डिग्री के नीचे बना हुआ है। वहीं, शाम ढलते ही कोहरा शुरू हो जा रहा है। आगे चलकर तापमान में और गिरावट की स्थिति बनेगी। इसको देखते हुए, लोगों को अलर्ट रहने के लिए तो कहा ही जा रहा है, सड़कों पर पर्याप्त संकेतक की भी मांग उठाई जा रही है।

Tags:    

Similar News