Sonbhadra News: युवक की मौत मामले में परिजनों ने जताया तीखा आक्रोश, घंटों रोके रखा शव, पट्टीदारों पर हत्या का आरोप, गिरफ्तारी की उठाई मांग

Sonbhadra News Today: मृतक के बड़े पिता के लड़के अनुज कुमार पुत्र जंगू सिंह निवासी कादल ने फोन पर हुई वार्ता में बताया कि घटना का कारण अज्ञात वाहन से टक्कर लगना बताया जा रहा है।;

Update:2025-02-24 17:20 IST

Sonbhadra News Toda Family Members Expressed Anger Over the Death of a Young Man

Sonbhadra News: सोनभद्र, दु द्धी कोतवाली क्षेत्र के मझौली गांव में सोमवार की भोर में सड़क किनारे घायल पाए गए चाचा-भतीजा और उपचार के दौरान चाचा की मौत और इस घटना को सड़क हादसे से जोड़ने को लेकर सीएचसी दुद्धी पर सोमवार को पूरे दिन रह-रहकर हंगामे की स्थिति बनती रही। घटना को लेकर आक्रोश जताते हुए जहां परिवार के लोगों ने पट्टीदारों पर ही हत्या किए जाने का आरोप लगाया। वहीं, हत्या का मामला दर्ज कर संदिग्धों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार और प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह पीएम रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई और संदिग्धों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा देते रहे लेकिन समाचार दिए जाने तक परिजन तत्काल मामला दर्ज करते हुए, आरोपी बताए जा रहे पट्टीदारों के गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे।

बताते चलें कि दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के मझौली गांव के पास सोमवार की सुबह देवकुमार 35 पुत्र अशर्फी निवासी कादल और भतीजे सूर्यप्रकाश 18 पुत्र तेजप्रताप को घायल दशा में अचेत अवस्था में पड़ा पाए जाने से हड़कंप मच गया था। दोनों को उपचार के लिए सीएचसी दुद्धी ले जाया गया जहां देवकुमार की उपचार शुरू होने के कुछ देर बाद ही मौत हो गई। वहीं, सूयप्रकाश की हालत भी काफी नाजुक देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेने के साथ ही जैसे ही शव को कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू की, घटना को लेकर नाराज परिवार वालों ने शव उठाने से रोक दिया। उनका कहना था कि यह सड़क हादसा नहीं, हत्या की गई है। हत्या का मामला दर्ज करते हुए पट्टीदारों के गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे। वहीं, क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार और प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह नाराजगी जता रहे परिवार वालों और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराने में जुटे हुए थे।

कैसे मान लें सड़क हादसा, मौके पर दिख रहा कुछ और: अनुज

मृतक के बड़े पिता के लड़के अनुज कुमार पुत्र जंगू सिंह निवासी कादल ने फोन पर हुई वार्ता में बताया कि घटना का कारण अज्ञात वाहन से टक्कर लगना बताया जा रहा है। जबकि मौके पर कुछ और ही दिख रहा था। दावा किया गया कि जब परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो दोनों 20 - 25 मीटर के फासले पर अलग-अलग पड़े हुए थे। एक्सीडेंट की दशा में मौके पर वाहन के पहिए का निशान और चपेट में आने वाले वाहन के छोटे टुकड़े होने चाहिए लेकिन वहां ऐसा कुछ नहीं था बल्कि हेलमेट और शीशा अलग-अलग पड़ा था। मृतक के दोनों पैरों के जूते एक दूसरे से लगभग 20 मीटर की दूरी पर पड़े हुए थे। हादसे में जहां चाचा देवकुमार की मौत हो गई है। वहीं, सूर्यप्रताप कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं है।

माह भर पूर्व की घटना का किया जा रहा जिक्र

घटना को हत्या बताए जाने के पीछे परिवार के लोगों द्वारा माह भर पूर्व हुई घटना का जिक्र किया जा रहा है। उनका आरोप है कि माह भर पहले रात में 10 बजे के करीब घर से 400 मीटर की दूरी पर, देवकुमार को सीधे बोलेरो से टक्कर मारी गई थी। इस हमले में वह बाल-बाल बच गया था। अनुज ने दावा किया कि इसकी तहरीर भी पुलिस को दी गई थी लेकिन दोनों पक्षों में पट्टीदारी का विवाद होने के कारण, पुलिस ने इसे पारिवारिक विवाद मानते हुए दोनों पक्षों से लोगों का शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया था।

एक वर्ष पहले मां का उठ चुका है साया, अब फिर परिवार में मातम

परिवार के लोगों ने बताया कि घर में शादी पड़ी थी। सब कुछ ठीक ठाक था। हंसी-खुशी का माहौल था। देवकुमार रेणुकूट में प्लंबिंग का काम करता था। घर में शादी पड़े होने के कारण, इन दिनों कादल में ही बना हुआ था। रविवार की रात बाइक से भतीजे के साथ अपने जीजा को लेने रेणुकूट जा रहा था। इस बीच रास्ते में उसे घायल मिलने और मौत ने पूरे परिवार में एक बार फिर से मातम की स्थिति बना दी। परिवार के लोगों का कहना था कि एक वर्ष पहले मृतक के मां की मौत हो गई थी। अब उसकी मौत से, उसकी तीन छोटी बेटियों ओर एक मासूम बेटे की परवरिश का क्या होगा, इसको लेकर लोगों में चिंता बनी हुई थी। वहीं, पुलिस नाराजगी जता रहे लोगों को पीएम रिपोर्ट के जरिए मौत का सही कारण सामने आने, जल्द संदिग्ध बताए जा रहे लोगों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शांत कराने में जुटी हुई थी।

Tags:    

Similar News