Sonbhadra Crime News: गांजा तस्करी के नए सिंडीकेट का खुलासा, चार गिरफ्तार, छह लाख का गांजा बरामद, यूपी की सांस्कृतिक राजधानी से मिला जुड़ाव

Sonbhadra News: गांजा तस्करी के नए सिंडीकेट का खुलासा करने में कामयाबी पाई है। पायलटिंग करते हुए गांजा तस्करी करने वाले इस गिरोह के चार सदस्यों को दबोचने के साथ ही, छह लाख से अधिक का गांजा बरामद किया गया है।;

Update:2025-02-22 20:11 IST

Sonbhadra News Today Kotwali Robertsganj New Syndicate of Ganja Smuggling

Sonbhadra News:  कोतवाली रॉबर्ट्सगंज और एसओजी की टीम ने पूर्वांचल से जुड़े गांजा तस्करी के नए सिंडीकेट का खुलासा करने में कामयाबी पाई है। पायलटिंग करते हुए गांजा तस्करी करने वाले इस गिरोह के चार सदस्यों को दबोचने के साथ ही, छह लाख से अधिक का गांजा बरामद किया गया है। यूपी के सांस्कृतिक राजधानी का दर्जा रखने वाले वाराणसी से जुड़े इस गिरोह के तार-तार कहां-कहां फैलें हैं, इसकी जांच की जा रही है। गिरोह से जुड़े एक और सदस्य का नाम सामने आया है, जिसकी तलाश जारी है। गांजा तस्करी और पायलटिंग में प्रयुक्त होने वाले दोनों वाहन जब्त कर लिए गए हैं।

एएसपी ने किया कामयाबी का खुलासा, इनकी हुई गिरफ्तारी

एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर गठित टीम और की गई सुरागसी के जरिए पाई गई इस कामयाबी का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने शनिवार को सदर कोतवाली में किया। बताया गया कि उड़ीसा से तस्करी कर गांजा लाते समय शशिकांत सिंह पुत्र सुरेश प्रताप सिंह निवासी तारापुर पोस्ट टिकरी थाना चितईपुर, दिव्यांशु सिंह पुत्र सुनील उर्फ बच्चा सिंह निवासी नुआंव थाना चितईपुर, अंकित सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी नुआंव डाफी थाना चितईपुर, अमन सिंह पुत्र प्रकाश सिंह निवासी तारापुर-टिकरी थाना चितईपुर, वाराणसी को शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार किया गया। एक कार की सीट पर रखकर गांजा लाया जा रहा था। दूसरी कार से पायलटिंग करते हुए लोकेशन दिया जा रहा था। बताया कि लगभग छह लाख मूल्य (33 किलो) गांजा की खेप बरामद की गई।प्रकरण को लेकर सदर कोतवाली में धारा 8/20, 29, 60 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

गिरोह से जुड़े एक और सदस्य की तलाश जारी: एएसपी

एएसपी ने बताया कि गांजा तस्करी के इस मामले में पुलिस ने जहां चार तस्करों को दबोचने में कामयाबी पाई है। वहीं, एक और तस्कर का नाम सामने आया है, जिसकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों की वाराणसी में किस तरह की गतिविधि हैं और उनके नेटवर्क कहां तक जुड़े हैं, उनके खिलाफ कौन से केस दर्ज हैं.. इन सारी चीजों की जानकारी जुटाई जा रही है।

कामयाबी मंें इनकी रही अहम भूमिका

गांजा तस्करों की गिरफ्तारी और गांजा की बरामदगी में प्रभारी निरीक्षक राबर्टसगंज सत्येंद्र कुमार राय, प्रभारी एसओजी राम स्वरूप वर्मा, प्रभारी सर्विलांस सेल नागेश कुमार सिंह, प्रभारी चौकी चुर्क सुनील कुमार सहित अन्य की अहम भूमिका रही।

Tags:    

Similar News