Sonbhadra News: विंध्य-पूर्वांचल एक्सप्रेसवे सोनभद्र में खोलेगा विकास के नए रास्ते, प्रभारी मंत्री ने गिनाई बजट की खूबियां, कहा-पर्यटन उद्योग को दिया जाएगा ब़ढ़ावा
Sonbhadra News: धार्मिक पर्यटन में तेजी आएगी बल्कि जिले की आर्थिक रफ्तार भी खासी तेज हो जाएगी। कहा कि इससे उद्योग-धंधों को बल मिलेगा, जिससे रोजगार के नए अवसर तैयार होंगे।;
Sonbhadra News
Sonbhadra News: जिले में केंद्र और राज्य सरकार के आम बजट की खूबियां गिनाने शनिवार की शाम सोनभद्र पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री/ प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि विंध्य और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सोनभद्र का सीधा जुड़ाव विकास के नए रास्ते खोलेगा। इससे न केवल धार्मिक पर्यटन में तेजी आएगी बल्कि जिले की आर्थिक रफ्तार भी खासी तेज हो जाएगी। कहा कि इससे उद्योग-धंधों को बल मिलेगा, जिससे रोजगार के नए अवसर तैयार होंगे।
कहा कि एक्सप्रेस के साथ ही, सोनभद्र में उद्योग-धंधों का जाल ज्यादा से ज्यादा रोजगार पैदा करने का माध्यम बने, इसके लिए सरकार पहल तो कर ही रही है, सोनभद्र की स्थितियों को देखते हुए, यहां पर्यटन उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्लानिंग बनाई गई है। टेक्सटाइल्स उद्योग के लिए, सरकार खास सब्सिडी दे रही है। उन्होंने मेधावी छात्राओं के लिए स्कूटी की घोषणा के साथ ही, बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए की गई घोषणाओं का जिक्र करते हुए कहा कि, केंद्र और प्रदेश दोनों सरकारों का बजट जनता के लिए काफी उपयोगी है।
भारत की गति तय करेगा केंद्रीय बजट: प्रभारी मंत्री
प्रभारी मंत्री ने पत्रकारों से वार्ता के बाद, भाजपा जिला कार्यालय पहुंचकर संगठन के कार्यक्रम में शामिल हुए। बतौर मुख्य अतिथि कहा कि बजट मे आयकर नियमों मे छूट, नए संस्थानों के सृजन, शहरों की समृद्धि, आम आदमी की आय को बढ़ाने, सरकार की योजनाओं से गरीबों किसानों, महिलाओं, मजदूरों को लाभ पहुंचाने की व्यवस्था बनाई गई है। कहा कि केंद्रीय बजट विकसित भारत को लेकर चल रहे कार्य की गति बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। योगी सरकार की तरफ से पेश किए बजट को अब तक का सबसे बड़ा बजट बताते हुए कहा कि पिछले 8 वर्ष मे योगी सरकार छह करोड लोगांे को गरीबी रेखा से बाहर निकालने में कामयाब हुई है।
कार्यक्रम में इनकी-इनकी रही प्रमुख मौजूदगी:
भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल ने संगोष्ठी मेें आए सभी अतिथियों का अंगवस्त्र देकर सम्मान और कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह बजट प्रदेश के समग्र विकास को समर्पित है। इस दौरान जिला प्रभारी अनिल सिंह, सोनभद्र/मिर्जापुर सहकारी बैंक चेयरमैन जगदीश पटेल, पूर्व सांसद रामशकल, पूर्व सांसद नरेंद्र कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश मिश्रा, अशोक मिश्रा, धर्मवीर तिवारी, अजीत चौबे, क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा काशी प्रांत अजीत रावत, जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्या, ओमप्रकाश दूबे, रंजना सिंह, जिला महामंत्री अमरनाथ पटेल, शंभू नारायण सिंह, संतोष शुक्ला, अनूप तिवारी, नारसिंह पटेल, बृजेश श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, शिवनाथ जायसवाल, रामबली मौर्या, सीमा गुप्ता, दिलीप चौबे, कमलेश चौबे, रजनीश रघुवंशी, सुनिल सिंह, मनोज सिंह, गुडिया तिवारी, रुबी गुप्ता, मीनू चौबे, मंजू गिरी सहित अन्य मौजूद रहे।