Sonbhadra News: मध्यप्रदेश से लौट रही युवती से दुष्कर्म, रास्ते से खिंचकर ले जाया गया जंगल, केस दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस

Sonbhadra News: मध्यप्रदेश से लौट रही एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि मध्यप्रदेश से घर लौटते वक्त रास्ते से खिंचकर जंगल ले जाया गया औरन उसके दुष्कर्म की वारदात की गई।;

Update:2025-02-22 20:06 IST

Sonbhadra News Today Rape Case 

Sonbhadra News: घोरावल कोतवाली क्षेत्र में मध्यप्रदेश से लौट रही एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि मध्यप्रदेश से घर लौटते वक्त रास्ते से खिंचकर जंगल ले जाया गया औरन उसके दुष्कर्म की वारदात की गई। एतराज पर उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। अश्लील वीडियो भी बनाया गया। पीड़िता की तरफ से दी गई तहरीर पर पुलिस ने बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी फरार बताया जा रहा है।

पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि घोरावल क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 19 वर्षीय युवती, कुछ दिन पूर्व अपनी बड़ी बहन के घर गई हुई थी। वहां से वह अपनी बहन की ननद को ससुराल छोड़ने के लिए घोरावल क्षेत्र की सीमा से सटे मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिला स्थित गांव चली गई। वहां से वह घर के लिए वापस लौट रहे थे। रास्ते में प़ड़ने वाले बिसुही जंगल में जैसे ह ीवह दोपहर के वक्त पहुंची आरोप है कि घोरावल कोतवाली क्षेत्र के कन्हारी गांव के रहने वाले लालपती नामक युवक वहां आ गया और उसे घसीटते हुए जंगल में ले गया। आरोप है कि वहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। विरोध पर मारपीट की गई। घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी।

अश्लील वीडियो बना वायरल करने की दी गई धमकी

पीड़िता का आरोप है कि घटना के वक्त आरोपी द्वारा उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया गया और वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी जाने लगी। वारदात 16 फरवरी की बताई जा रही है। पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी। लोकलाज के डर से कुछ दिन तक इस प्रकरण को गांव स्तर पर दबाए रखा गया। शुक्रवार को इस मामले में घोरावल कोतवाली पहुंचकर तहरीर सौंपी गई। प्रभारी निरीक्षक घोरावल कमलेश पाल के मुताबिक पीड़िता की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी लालपती पुत्र सुरेश निवासी कन्हारी के खिलाफ संबंधित धारपा-एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण की छानबीन के साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है।

दहेज के लिए मारपीट, ससुर द्वारा गंदी नियत रखने का आरोप

म्योरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने पति सहित अन्य ससुरालियों पर दहेज के लिए मारपीट और ससुर द्वारा उसके प्रति गंदी नियत रखने का आरोप लगाया गया है। पीड़िता की तहरीर पर म्योरपुर पुलिस ने संबंधित धारा-एक्ट के तहत केस दर्ज कर प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News