Sonbhadra News: महाकुंभ श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा, पहले पेड़ से टकराई, फिर गड्ढे में जा गिरी कार, एक ही परिवार के मासूम सहित नौ घायल

Sonbhadra News: छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को महाकुंभ स्नान के बाद वापस लेकर लौट रही एक कार रविवार को छत्तीसगढ़ सीमा के पास पहुंचकर अनियंत्रित हो गई। कार पेड़ से टकराने के साथ ही, सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरी।;

Update:2025-02-23 17:37 IST

Sonbhadra News (Image From Social Media))

Sonbhadra News: छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को महाकुंभ स्नान के बाद वापस लेकर लौट रही एक कार रविवार को छत्तीसगढ़ सीमा के पास पहुंचकर अनियंत्रित हो गई। कार पेड़ से टकराने के साथ ही, सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरी। हादसा बभनी थाना क्षेत्र में खोतोमहुआ गांव के पास अंबिकापुर-वाराणसी मुख्य मार्ग पर हुआ। इस हादसे में एक ही परिवार के मासूम सहित नौ लोग घायल हो गए। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस सभी घायलों को लेकर सीएचसी बभनी पहुंची। वहां उन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया गया। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ से श्रद्धालुओं के एक जत्थे को लेकर सेवेन सीटर कार महाकुंभ प्रयागराज गई हुई थी। वहां से स्नान के बाद सभी श्रद्धालु अपने घर के लिए वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही कार रविवार को छत्तीसगढ़ सीमा से पहले वाराणसी-अंबिकापुर मार्ग पर खोतोमहुआ गांव स्थित मोड़ के करीब पहुंची, चालक की थकान की वजह से कार अनियंत्रित हो गई। जब तक चालक कार को नियंत्रित कर पाता, वह मोड़ स्थित पेड़ से जा टकराई। इसके बाद सड़क किनारे स्थित कई फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। इससे जहां कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। वहीं, एक मासूम सहित नौ घायल हो गए।

इन घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल:

हादसे के बाद मौके पर जहां चीख-पुकार पहुंच गई। वहीं, आस-पास के ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को कार से बाहर निकाला। तब तक घटना की जानकारी पाकर बभनी पुलिस भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद एंबुलेस के जरिए चंद्रप्रकाश चंद्र 40 वर्ष पुत्र हेमलाल, उनकी पत्नी ममता चंद्राकर 38 वर्ष, द्रोपती चंद्र 38 वर्ष पत्नी कीर्तन चंद्र, बेटा यशचंद्र 13 वर्ष, पुत्री सृष्टिचंद्र, मानस चंद्र 15 वर्ष पुत्र लोकेश चंद्र, लीलाधार चंद्र 13 वर्ष पुत्र सुशेन, भाई शिव चंद्र नौ वर्ष को उपचार के लिए बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक घायलों की हालत खतरे से बाहर है। सभी का उपचार किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News