Sonbhadra News: अफसरों की टीम ने जानी खनन कारोबारियों की दिक्कत, कहा-बेवजह उत्पीड़न की मिली शिकायत तो कड़ी कार्रवाई

Sonbhadra News: खनन-परिवहन करने वालों का सहयोग करने की हिदायत देते हुए डीएम ने कहा कि अगर बेवजह या गलत तरीके से किसी खनन कारोबारी के उत्पी़ड़न की शिकायत मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।;

Update:2025-02-08 19:39 IST

Sonbhadra News (Photo Social Media)

Sonbhadra News: डीएम बीएन सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट में ट्रांसपोर्टरों, स्टोन क्रशर भंडारण के लाइसेंसधारकों और खनन पट्टा धारकों के साथ समन्वय बैठक की गई। लखनऊ से आए खनिज विभाग के अफसरों ने भी इस बैठक में भाग लिया ओर खनन क्षेत्र से जुड़ी समस्याएं-दिक्कतों के बारे में जानकारी हासिल की। इस दौरान उठाए गए सवाल, बताई गई समस्याएं और जताई गई शंकाओं का जहां समाधान किया गया। वहीं, मानक के अनुरूप खनन-परिवहन करने वालों का सहयोग करने की हिदायत देते हुए डीएम ने कहा कि अगर बेवजह या गलत तरीके से किसी खनन कारोबारी के उत्पी़ड़न की शिकायत मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, इस बात की ताकीद भी कि किसी भी हाल में अवैध खनन-परिवहन न होने पाए, इसका भी ख्याल रखा जाए।

किसी भी हाल में न करें नियम विरूद्ध खनन-खनिज परिवहन:

डीएम ने खान महकमे के अधिकारियों के साथ जिले के ट्रांसपोर्टरों, स्टोन क्रशर भंडारण लाइसेंसधारकों और खनन पट्टा धारकों की बैठक ली। ट्रान्सपोर्टर, स्टोन क्रशर भंडारण अनुज्ञाधारी और पट्टाधारकों ने अलग-अलग समय में अपनी बात और समस्या अधिकारियों के सामने रखी। ट्रांसपोर्टरों का कहना था कि बेवजह उनके वाहनों के परिचालन में किसी तरह की परेशानी न खड़ी की जाए। सभी के सवालों, समस्याओं, शंकाओं का मौके पर ही समधान करते हुए डीएम ने कहा कि सभी संबंधित नियमानुसार खनन- खनिज सामग्री का परिवहन करें। किसी भी दशा में नियम विरूद्ध कार्य न करें, ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की नौबत आए।

मानक के अनुरूप खनन-परिवहन करने वालों का अफसर करें सहयोग:

वहीं अफसरों को हिदायत दी कि मानक के अनुरूप खनन और परिवहन करने वालों को अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जाए। साथ ही नियम विरूद्ध कार्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। वहीं, खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी हाल में अवैध खनन-परिवहन न होने पाए, इसका वह विशेष ख्याल रखें।

पुलिस और राजस्व टीम समन्वय बनाकर करे कार्य:

डीएम ने धारा-20 के लम्बित प्रकरणों ,वन बंदोबस्त प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण का भरोसा देते हुए कहा कि पुलिस विभाग और राजस्व विभाग की टीम एक साथ समन्वय बनाकर कार्य करे। ं किसी भी हाल में अवैध खनन, अवैध परिवहन व एमएम-11 के प्रावधानों का उल्लंघन न होने दिया जाए। डीएम ने कहा कि यदि बिना परमिट/फर्जी परमिट के खनन सामग्री से लदा कोई भी वाहन, ओवर लोड वाहन पकड़ा जाता है, तो उस वाहन मालिक/ड्राइवर पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।

खनन कारोबारियों का उत्पीडन करने वाले कार्रवाई के लिए रहें तैयार: डीएम

डीएम ने अवैध खनन से संबंधित कार्यवाही के नाम पर कोई भी अधिकारी-कर्मचारी खनन क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों का किसी प्रकार का उत्पीड़न नहीं करेगा। अन्यथा की दशा में वह स्वयं जिम्मेदार होगा और कार्यवाही के लिए भी तैयार रहेगा। इस दौरान एसपी अशोक कुमार मीणा, अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर उत्कर्ष द्विवेदी, उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक सिंह, ज्येष्ठ खान अधिकारी लखनऊ आशीष कुमार, ज्येष्ठ खान अधिकारी लखनऊ रंजीत निर्मल, ज्येष्ठ खान अधिकारी लखनऊ अजीत पाण्डेय, ज्येष्ठ खान अधिकारी सोनभद्र शैलेंद्र सिंह सहितअन्य मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News