Sonbhadra News: शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबध, कराया जबरिया गर्भपात, एमएमएस वायरल करने की दी धमकी, गिरफ्तार
Sonbhadra News: पीड़िता की तरफ से दी गई तहरीर पर बीएनएस और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।;
Sonbhadra News (Photo Social Media)
Sonbhadra News: राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बनाने, गर्भ ठहरने पर जबरिया गर्भपात कराने, एतराज पर संबंधों की वीडियो वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तरफ से दी गई तहरीर पर बीएनएस और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद आरोपी का धारा 64, 89, 351(3) बीएनएस और 67 आईटी एक्ट के तहत चालान कर दिया गया।
सप्ताह भर पूर्व पीड़िता ने पुलिस से लगाई थी गुहार:
प्रकरण को लेकर सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता की तरफ से गत 31 जनवरी 2025 को राबटर्सगंज कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। आरोप. लगाया था कोतवाली क्षेत्र के सुकृत गांव निवासी दीपक पुत्र परावन ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। इस संबंधों के चलते उसे गर्भ ठहर गया तो उसने जबरिया दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। शादी के लिए कहने पर संबंधों के बनाए गए अश्लील/निजी विडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई। आरोप है कि चुप न रहने पर जान से भी मारने की धमकी दी गई।
एसपी ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के दिए थे निर्देश:
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक मिली तहरीर के क्रम में राबटर्सगंज कोतवाली में आरोपी के खिलाफ धारा 64, 89, 351(3), बीएनएस 67 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर प्रकरण की छानबीन की जा रही थी। वहीं, ं एसपी अशोक कुमार मीणा की तरफ से अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालाय और क्षेत्राधिकारी नगर को आरोपी की गिरफ्तारी शीघ्र सुनिश्चित कराने के विशिष्ट निर्देश दिए गए थे। प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर शनिवार को सुकृत कस्बे में दबिश देकर आरोपी दीपक को मुअज्जमपुर तिराहा से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ कर दोपहर बाद उसका चालान कर दिया गया।