Sonbhadra News: थाने से मामला मैनेज कराने के नाम पर हजारों की ठगी, ब़ड़े साहब नहीं मान रहे.. कहकर ली गई ऑनलाइन रकम, धोखाधड़ी का केस दर्ज

Sonbhadra News: ठगी करने वालों ने बड़े साहब नहीं मान रहेकृकहकर कई कर ऑनलाइन रकम अपने खाते में ट्रांसफर करवाई। प्रकरण अप्रैल 2024 का है। न्यायालय के हस्तक्षेप पर रायपुर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।;

Update:2025-02-06 19:20 IST

Sonbhadra News (Photo Social Media)

Sonbhadra News: रायपुर थाना क्षेत्र में एक महिला को एक विवाद के प्रकरण को थाने से मैनेज कराने के नाम पर कुछ लोगों द्वारा हजारों की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि ठगी करने वालों ने बड़े साहब नहीं मान रहेकृकहकर कई कर ऑनलाइन रकम अपने खाते में ट्रांसफर करवाई। प्रकरण अप्रैल 2024 का है। न्यायालय के हस्तक्षेप पर रायपुर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

धर्मशीला पत्नी बालेश्वर निवासी सेमरिया (तेलाड़ी) थाना रायपुर का आरोप है कि उसका डीजे को लेकर विवाद था। इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे फोन किया और स्वयं को रायपुर थाने में तैनात पुलिसकर्मी बताते हुए मामला मैनेज करा देने की बात कही। इसके लिए एक नंबरव उपलब्ध कराया गया। कहा गया कि इस पर पैसा भेज दो। वह लोग बडे साहब से बात कर लिए हैं, काम करा देंगे। इसके बाद, बड़े साहब नहीं मान रहे कहकर 27 अप्रैल, 28 अप्रैल, 29 अप्रैल छह मई को ऑनलाइन हजारों रूपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। रकम दिए जाने के बावजूद काम न होने और एक नए नंबर से फोन कर, 15 हजार रूपये की रकम मांगी गई। लगातार पैसे मांग जाने और विवाद संबंधी मामला न सलटने की स्थिति देखने के बाद पीड़ित की समझ में आया कि वह ठगी का शिकार हो चुकी है।

जुलाई में न्यायालय में दाखिल की गई थी दरख्वास्त:

इसके बाद पीड़ित की तरफ से पहले मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। कोई एक्शन सामने न आने पर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया। प्रकरण को लेकर थाने से आख्या तलब करने के बाद, न्यायालय की तरफ से मामले की गंभीरता को देखते हुए रायपुर थानाध्यक्ष को संबंधित मोबाइल नंबर धारकों के खिलाफ मामला दर्ज कर विधि अनुरूप विवेचना के आदेश दिए गए। रायपुर पुलिस के मुताबिक प्रकरण में न्यायालय के आदेश पर, धारा 419, 420 आईपीसी और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन भी शुरू कर दी गई है।

Tags:    

Similar News