Sonbhadra : भाई के साथ मिलकर इंटर की छात्रा के अपहरण-धर्म परिवर्तन की साजिश रचने वाली सगी बहनें गिरफ्तार, 14 माह से काट रहीं थी फरारी
Sonbhadra News: इंटर की छात्रा को धोखे से बंधक बनाने और उसके धर्म परिवर्तन की साजिश रचने के मामले में फरारी काट रहीं दो सगी बहनों को गिरफ्तार कर लिया है।;
Sonbhadra News : भाई के साथ मिलकर इंटर की छात्रा को धोखे से बंधक बनाने और उसके धर्म परिवर्तन की साजिश रचने के मामले में फरारी काट रहीं दो सगी बहनों को गिरफ्तार कर लिया है। दुद्धी कोतवाली पुलिस पिछले 14 माह से सरगर्मी से दोनों की तलाश में जुटी हुई थी। मई 2024 में उनकी तरफ से अग्रिम जमानत भी दाखिल किया गया, जिसे जिला सत्र न्यायाधीश की अदालत से खारिज कर दिया गया है। मामले में मुख्य आरोपी और उनके मां की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट भी न्यायालय प्रेषित की जा चुकी है। अब गिरफ्तार बहनों की भी मामले को लेकर अलग से चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
यह था मामला ,जिसको लेकर थी सगी बहनों की तलाश
अभियोजन कथानक के मुताबिक दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में इंटर में पढ़ने वाली एक छात्रा ने आठ नवंबर 2023 को पुलिस को एक तहरीर सौंपी थी। आरोप लगाया था कि 31 अगस्त 2022 को दुद्धी के वार्ड नंबर 7 कलकली बहरा निवासी अफरोज अली पुत्र उस्मान साह उसे घर छोड़ने के बहाने अपनी बाइक पर बैठा लिया और कुछ देर में घर छोड़ने की बात कहकर अपने घर ले गया। वहां उसने अपनी बहनों उसनारा, नजराना और माता-पिता से मिलवाया। इसके बाद उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया। इस दौरान उसे कोई ऐसा पदार्थ पिलाया गया जिससे वह अचेत हो गई। इसके बाद उसे ट्रेन के जरिए तीन दिन की यात्रा कर जामनगर गुजरात ले जाया गया।
गुजरात ले जाकर जबरिया कराया गया यौन शोषण
आरोपों के मुताबिक गुजरात के जामनगर ले जाकर उसका जबरिया यौन शोषण कराया गया। इसके बाद झारखंड स्थित नानी के घर लाकर उससे सादे कागज पर जबरिया हस्ताक्षर करवाया गया। इसके बाद पुनः जामनगर ले गये तथा वहीं पर एक घर में जबरदस्ती करते रहे। आरोपों के मुताबिक आरोपी के पिता ने भी उसके साथ जबरदस्ती की। जबरिया शादी करने के बाद अफरोज अली उसे दुद्धी लेकर आया जहां परिवार वालों की सूचना पर दबिश डालकर पुलिस ने मुक्त करा लिया। इसके बाद धारा 366, 342, 376 (क), 376 (2)(एन), 384, 328 आईपीसी और 3/5 (1) यूपी विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत केस दर्ज कर पिता-पुत्र के साथ ही, मुख्य आरोपी की मां को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, आरोपी की बहन हुस्नेआरा उर्फ हुसनारा, जहन्यारा उर्फ जहानारा की तलाश जारी थी।
- गिरफ्तारी में इनकी रही अहम भूमिका:
इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल उमेश सिंह यादव, चंद्रिका भारद्वाज, कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव, महिला कांस्टेबल सरिता कुमारी की मौजूदगी वाली टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक पूछताछ के दोनों का संबंधित धारा-एक्ट के तहत चालान कर दिया गया।