Sonbhadra: छठ पर सोनभद्र को एक और ट्रेन की सौगात, चोपन से कटनी के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन

Sonbhadra: नई पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन चोपन और कटनी साउथ स्टेशन के बीच किया जा रहा है। 15 नवंबर तक प्रतिदिन इस ट्रेन का संचालन किया जाएगा।

Update:2024-11-04 14:47 IST

छठ पर्व पर सोनभद्र को एक और ट्रेन की सौगात (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: छठ पर्व के मद्देनजर लोगां का आवागमन सुगम बनाने के लिए सोनभद्र को एक और ट्रेन की सौगात दी गई है। नई पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन चोपन और कटनी साउथ स्टेशन के बीच किया जा रहा है। 15 नवंबर तक प्रतिदिन इस ट्रेन का संचालन किया जाएगा। आवागमन करने वालों को यात्रा की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए इस स्पेशल ट्रेन में पांच जनरल डब्बों के अलावा, आठ स्लीपर श्रेणी और एसी थ्री श्रेणी के तीन डब्बे लगाए गए हैं।

पूर्व मध्य रेलवे चोपन के मंडलीय यातायात प्रबंधक के मुताबिक छठ पूजा को लेकर श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए चोपन से कटनी के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन सेवा की शुरुआत की गई है। चोपन से प्रतिदिन 09016 नम्बर वाली ट्रेन दोपहर बाद 03.30 बजे खुलकर रात 12.40 बजे कटनी पहुंचेगी। वहां से सुबह 5 बजे ट्रेन संख्या 09015 के रूप में चलकर दोपहर बाद 01.50 बजे चोपन स्टेशन पर पहुंचेगी। 15 नवंबर तक प्रतिदिन चलने वाली इस पूजा स्पेशल ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 5, स्लीपर श्रेणी के 8 और वातानुकूलित थ्री टीयर के 2 डिब्बे लगाए गए हैं।

यहां-यहां होगा पूजा स्पेशल ट्रेन का ठहराव

चोपन से कटनी के बीच चलने वाली इस ट्रेन का ठहराव ओबरा डैम, सिंगरौली, गजरा बहरा, सरई ग्राम, निवास रोड, मड़वास ग्राम, जोबा, व्योहारी, विजयसोटा, महरोई, खन्ना बन्जारी, बरगवां स्टेशन पर होगा। बता दें कि इससे पहले दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए अजमेर और कोलकाता के बीच सोनभद्र होत हुए स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया गया था। अब छठ पर्व को देखते हुए सोनभद्र के चोपन और मध्यप्रदेश के कटनी के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

चार राज्य के लोग उठाएंगे पूजा स्पेशल ट्रेन का लाभ

ब्ताते चलें कि कटनी-चोपन पूजा स्पेशल ट्रेन का लाभ सिर्फ यूपी के सोनभद्र और मध्यप्रदेश के लोग ही नहीं, बिहार-झारखंड के लोग भी उठाएंगे। क्योंकि चोपन से जहां बिहार-झारखंड के लिए ट्रेन सेवा उपलब्ध है। वहीं, बिहार-झारखंड की सीमा सोनभद्र से सटी होने के कारण सड़क मार्ग से भी बिहार-झारखंड के सीमावर्ती जिलों के लोग चोपन आने के बाद आसानी से निकल सकेंगे।

Tags:    

Similar News