Sonbhadra: सड़क हादसों पर गरमाई सियासत, SP ने साधा निशाना, जागरूकता-निगरानी व्यवस्था पर उठाए सवाल

Sonbhadra: भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी ने रविवार को बयान जारी कर कहा था कि कि दीपावली पर्व के मौके पर महज तीन दिनों में सोनभद्र में 15 लोगों की मौत ने आमजन को झकझोंर कर रख दिया है।;

Update:2024-11-04 15:35 IST

सड़क हादसों पर गरमाई सियासत, सपा ने साधा निशाना (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: दीपावली पर सड़क हादसों में महज तीन दिन में 15 की मौत के दावे के बीच भाजपा नेता धर्मवीर तिवारी द्वारा स्थानीय स्तर पर सवाल उठाए जाने के बाद, अब इस प्रकरण पर सपा की प्रदेश इकाई की तरफ से भी सवाल उठाए गए हैं। सपा के मीडिया सेल की तरफ से सड़क हादसों को लेकर किए गए ट्वीट में, जागरूकता-निगरानी व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए मृतकों के परिजनों को सरकार की तरफ से समुचित मुआवजा उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई है।

भाजपा नेता ने की थी जागरूकता खानापूर्ति पर कार्रवाई की मांग

बताते चलें कि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी ने रविवार को बयान जारी कर कहा था कि कि दीपावली पर्व के मौके पर महज तीन दिनों में सोनभद्र में 15 लोगों की मौत ने आमजन को झकझोंर कर रख दिया है। लेकिन ट्रैफिक पुलिस का रवैया चिंता का विषय बना हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया था कि ट्रैफिक पुलिस चालान की संख्या बढ़ाने में लगी हुई है। वहीं, राबर्ट्सगंज बढ़ौली, धर्मशाला, रेलवे फाटक जैसे स्टैंडों पर खड़े और यहां से संचालित होने वाले वाहनों से वसूली की चर्चा हो रही है। ऐसे में, ट्रैफिक पुलिस जागरूकता और यातायात सुरक्षित करने के नाम पर लोगों को सही तरीके से जागरूक करने की बजाय, आम नागरिकों को परेशान करने में लगी हुई है। उन्होंने एसपी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग की थी कि यातायात जागरूकता की कागजी खानापूर्ति करने वालों की जिम्मेदारी तय करते हुए उन पर कार्रवाई की जाए।

अब सपा की तरफ से प्रकरण पर यह आया रिएक्शन

सपा की मीडिया सेल ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट के जरिए कहा कि सिर्फ चालान टैक्स और अवैध वसूली हो रही है। सड़क चलते लोगों की मार्ग दुर्घटनाओं में बड़ी संख्या में रोजाना मौतें हो रही हैं। यह चिंताजनक है और यह स्थिति जागरूकता-निगरानी व्यवस्था, सड़क सुरक्षा एवं जनसुविधाओं पर बड़ा सवालिया निशान है। सरकार प्रत्येक मृतक के परिजनों को समुचित मुआवजा दे।

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास लगातार जारीः पुलिस

सपा की तरफ से उइाए गए सवाल पर पुलिस की तरफ से भी जवाब सामने आया है। एक्स पर ट्वीट के जरिए दिए गए जवाब में पुलिस का कहना है कि यातायात पुलिस सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। अनियमितता करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। वर्तमान में यातायात माह चल रहा है इसलिए प्रत्येक ट्रैफिक कर्मी द्वारा अधिकतम संख्या में चालान भी किया जा रहा है। दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात पुलिस के साथ ही प्रत्येक थाना स्तर से भी कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News