Sonbhadra News: प्रेमी ने फंदे से लटककर दी जान, प्रेमिका ने कुएं में लगाई छलांग, छानबीन में जुटी पुलिस

Sonbhadra News: जेल से छूटकर आने के बाद, प्रेमी और प्रेमिका के बीच फोन के जरिए दोबारा बातचीत शुरू हो गई। बताते हैं कि जब इसकी जानकारी उनके परिजनों को हुई तो इसका विरोध करने के साथ ही, दोनों पर बंदिशें लगाई जाने लगीं।;

Update:2024-11-02 10:14 IST

Sonbhadra News (Pic:Social Media)

Sonbhadra News: दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के डूमरडीहा गांव में शुक्रवार की देर शाम जहां प्रेमी ने फंदे से लटककर जान दे दी। वहीं, प्रेमिका ने कुएं में छलांग लगाकर हड़कंप मचा दिया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। प्रकरण की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जहां मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। वहीं, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले को लेकर शनिवार को तरह-तरह की चर्चा बनी रही।

यह था प्रकरण, जिसको लेकर प्रेमी जाना पड़ा था जेल:

बताते हैं कि किशोरी के परिजनों ने, कथित प्रेमी के खिलाफ 28 मार्च 2024 को दुद्धी कोतवाली में केस दर्ज कराया था। आरोप था कि डूमरडीहा निवासी जितेंद्र साहनी नामक युवक किशोरी को शादी करने की नियत से बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। प्रकरण में धारा 363, 366 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर पीड़िता को बरामद किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। प्रकरण में आरेापी की तरफ से स्वयं को निर्दोष बताते हुए न्यायालय से जमानत की गुहार लगाई गई। पीड़िता यानी किशोरी की तरफ से धारा 164 सीआरपीसी के तहत दर्ज कराए गए बयान में अपनी मर्जी से युवक के साथ जाने और उसके साथ कोई गलत काम नहीं किए जाने के कथन को दृष्टिगत रखते हुए, 12 जून 2024 को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया गया।

जमानत पर छूटकर दोनों में फिर से शुरू हो गई बातचीत

बताते हैं कि जेल से छूटकर आने के बाद, प्रेमी और प्रेमिका के बीच फोन के जरिए दोबारा बातचीत शुरू हो गई। बताते हैं कि जब इसकी जानकारी उनके परिजनों को हुई तो इसका विरोध करने के साथ ही, दोनों पर बंदिशें लगाई जाने लगीं। चर्चा है कि यह बंदिश दोनों को इस कदर नागवार गुजरी कि उन्होंने अपनी जिंदगी को ही समाप्त करने का फैसला ले लिया। जितेंद्र ने जहां पाही स्थित घर में फंदे से लटककर जान दे दी। वहीं, किशोरी ने घर के पास स्थित कुएं में छलांग लगाकर हड़कंप मचा दिया।

प्रकरण में की जा रही आवश्यक कार्रवाई: क्षेत्राधिकारी

क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के डूमरडीहा गांव में एक युवक द्वारा फंदे से लटककर जान दिए जाने और एक किशोरी द्वारा कुएं में छलांग लगाकर खुदकुशी की कोशिश किए जाने का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि किशोरी के परिजनों ने पूर्व में युवक के खिलाफ दुद्धी कोतवाली में केस दर्ज कराया था जिसमें वह जेल भी गया था। जमानत पर छूटकर आने के बाद, फोन के जरिए दोनों दोबारा एक दूसरे के संपर्क में आ गए थे। इसी बीच शनिवार को सूचना मिली कि जितेंद्र साहनी नामक युवक ने अपने घर में आत्महत्या कर ली। वहीं, किशोरी द्वारा कुएं में कूदकर जान देने का प्रयास किया गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News