Sonbhadra News: ग्रामीण की तीर घोंपकर हत्या, वाचर ने किया कत्ल, जंगल क्षेत्र में पशु चराने को लेकर हुआ था विवाद

Sonbhadra News: बताया जा रहा है कि इसको लेकर वाचर और पशु चरा रहे बनवारी पाल के बीच खासा विवाद हो गया। इससे खफा सुक्खन ने बनवारी की मौके पर ही तीर घोंपकर हत्या कर दी। यह देख ग्रामीण उग्र हो उठे और उन्होंने सुक्खन को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया।;

Update:2024-11-02 10:56 IST

Sonbhadra News (Pic: Newstrack)

Sonbhadra News: शाहगंज थाना क्षेत्र के महुअरिया में कैमूर वन्य जीव विहार की एरिया में पशुओं को चराने को लेकर हुए विवाद से खफा वाचर ने जहां तीर घोंप कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। वहीं, वारदात से गुस्साए ग्रामीणों ने वाचर को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। उपचार के लिए जहां उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी ले जाया गया है। वहीं, शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। हत्या के प्रकरण में मामला दर्ज कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।

ग्रामीणों के मुताबिक शाहगंज थाना क्षेत्र के महुअरिया ग्राम पंचायत के अंतर्गत टोलम टोल के ग्रामीण शुक्रवार की शाम मवेशियों को चरा रहे थे। बताते हैं कि पशु, कैमूर वाइल्ड लाइफ एरिया से जुड़े महुअरिया वन रेंज के क्षेत्र में चरने चले गए। आरोप है कि इसी दौरान वहां वन विभाग में वाचर का काम करने वाला सुक्खन बैगा पहुंचा और उसने एतराज जताना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि इसको लेकर वाचर और पशु चरा रहे बनवारी पाल के बीच खासा विवाद हो गया। इससे खफा सुक्खन ने बनवारी की मौके पर ही तीर घोंपकर हत्या कर दी। यह देख ग्रामीण उग्र हो उठे और उन्होंने सुक्खन को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। सूचना पर पहुंची शाहगंज पुलिस वाचर को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गई जहां से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं, मृतक के परिजनांे की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए, शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

मामला दर्ज कर की जा रही कार्रवाई: एएसपी

अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि शाहगंज थाना क्षेत्र के महुअरिया गांव के टोलम टोला मेें पशु चराने को लेकर हुए विवाद में विभाग के वाचर सुक्खन बैगा ने ग्रामीण बनवारी पाल की हत्या कर दी। मारपीट में सुक्खन बैगा को भी काफी चोटें आई हैं। उसे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी ले जाया गया है। प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर शाहगंज पुलिस शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी

Tags:    

Similar News