Sonbhadra: चौकी इंचार्ज की अचानक मौत से हड़कंप, एक दिन पहले झपट्टा मार गिरोह का किया था खुलासा

Sonbhadra: झपट्टा मारकर मोबाइल उड़ाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा करने वाले चौकी इंचार्ज संजय सिंह की अचानक मौत से हड़कंप मच गया है।;

Update:2024-10-29 14:19 IST

सोनभद्र में चौकी इंचार्ज की अचानक मौत से हड़कंप (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: एक दिन पहले ही झपट्टा मारकर मोबाइल उड़ाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा करने वाले चौकी इंचार्ज संजय सिंह की अचानक मौत से हड़कंप मच गया है। शारीरिक रूप से फिट नजर वाले आने वाले सब इंस्पेक्टर की अचानक मौत कैसे हुई? इसको लेकर जहां लोगों में विस्मय की स्थिति बनी हुई है। वहीं पुलिस का दावा है कि अचानक हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया।

1997 में पुलिस सेवा ज्वाइन करने वाले संजय सिंह बलिया जिले के डोकटी थाना अंतर्गत गंगासागर गांव के रहने वाले थे। 3 साल पूर्व गैर जनपद से ट्रांसफर होकर वह सोनभद्र आए थे। यहां जिला मुख्यालय पर लंबे समय तक शहर चौकी इंचार्ज रहने के साथ ही, कुछ समय तक लोढ़ी चौकी इंचार्ज का दायित्व संभाला था। लोढ़ी से तबादले के बाद, उन्हें शक्तिनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बीना पुलिस चौकी का इंचार्ज बनाया गया था। सोमवार को उनकी मौजूदगी वाली टीम ने यूपी बिहार सहित कई राज्यों में झपट्टा मारकर मोबाइल बनाने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए एक नाबालिग सहित 6 को गिरफ्तार किया था। साथ ही 12 लाख लागत वाले कुल 60 मोबाइल सेट बरामद करने में कामयाबी पाई थी।

जिला मुख्यालय से देर रात चौकी के लिए हुए थे वापस

इस कामयाबी को लेकर सोमवार को दोपहर बाद पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था जहां प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर कुमुद शेखर सिंह के साथ बीना चौकी इंचार्ज संजय सिंह भी पहुंचे हुए थे। बताया जा रहा है कि रात 10 बजे के लगभग वह बीना चौकी पर वापस हुए। परियोजना क्षेत्र में ड्यूटी करने वाले उनके साढ़ू सत्येंद्र सिंह उनके आवास पर रहते थे। रात्रि ड्यूटी होने के कारण सोमवार की रात वह ड्यूटी पर चले गए थे। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह 5 बजे वह वापस आए। उनके आवाज देने पर संजय सिंह आवास का मेन गेट खोलकर, अपने कमरे में चले गए। वही सत्येंद्र दूसरे कमरे में सोने चले गए।

पत्नी का मोबाइल न उठने पर रिश्तेदार ने जाकर देखा तो मिले अचेत

लोगों का कहना है कि सुबह 6 बजे के करीब पत्नी ने संजय के मोबाइल पर फोन किया। फोन न उठाने पर उन्होंने सत्येंद्र को कॉल किया। सत्येंद्र ने संजय को आवाज दी। कोई उत्तर न मिलने पर दरवाजा खटखटाया। इसके बाद भी कोई उत्तर न मिलने पर किसी तरह दरवाजा खोला। अंदर जाकर देखा तो संजय अचेत पड़े थे। उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां में मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस का दावा-ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबीयत

हालांकि लोगों द्वारा बताई जा रही जानकारी और की जा रही चर्चाओं से इतर शक्तिनगर पुलिस ने ड्यूटी पर रहने के दौरान संजय की हालत बिगड़ने और अस्पताल ले जाने पर मृत्यु घोषित होने का दावा किया गया है। प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि वह हमराहियों के साथ रात्रि गश्त और पोस्टल पार्टी में मामूर थे। इस दौरान वह राधा कृष्ण मंदिर के पास पहुंचे जहां उन्हें अचानक सीने में दर्द और बेचैनी महसूस हुई। आनन-फानन में हमराही उन्हें लेकर अटल हॉस्पिटल बीना पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अचानक हृदय गति रुकने से हुई मौत : एएसपी

अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह का कहना है कि ड्यूटी के दौरान सब इंस्पेक्टर संजय सिंह की अचानक हृदय गति रुक गई। इसके चलते उनकी मौत हो गई। उनके शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है।

Tags:    

Similar News