Sonbhadra News: टेम्पो में डंपर ने मारी टक्कर, चार घायल और सुरक्षा खाई में गिरकर महिला की मौत
Sonbhadra News Today: जुगैल थाना क्षेत्र में वन विभाग की तरफ से खोदी गई सुरक्षा खाईं में गिरकर एक महिला की मौत हो गई। सोमवार को पूरे दिन हादसों की स्थिति से हड़कंप की स्थिति बनी रही।
Sonbhadra News: करमा थाने से बरामदगी का माल लेकर जिला कचहरी के लिए आ रहे टेम्पो में सोमवार की दोपहर, तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। इससे एक कांस्टेबल, दो चौकीदार सहित चार को घायल हो गए। हादसे की खबर के बाद पुलिस महकमें हडकंप मच गया। तत्काल चारों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक की हालत ज्यादा गंभीर पाते हुए उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया। उधर, जुगैल थाना क्षेत्र में वन विभाग की तरफ से खोदी गई सुरक्षा खाईं में गिरकर एक महिला की मौत हो गई। सोमवार को पूरे दिन हादसों की स्थिति से हड़कंप की स्थिति बनी रही।
बताते हैं कि करमा थाने में मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ी बरामदगी से जुड़ा माल, न्यायालय में पेशी के लिए टेम्पो से लाया जा रहा था। उस पर करमा थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव निवासी चौकीदार ब्रजेश कुमार भारती, सिरविट-टेढ़वा गांव के चौकीदार जयकिशुन सहित तीन चौकीदार और करमा थाने में तैनात कांस्टेबल सूर्या सिंह सवार थे। जेसे ही टेम्पो खैराही गांव के पास पहुंची, तेज रफ्तार डंपर ने ओवरटेक करते समय साइड से टक्कर मार दी। इससे आटो पलटते हुए सड़क किनारे जा गिरा। हादसे में वाहन चालक के साथ ही, चौकीदार ब्रजेश, जयकिशुन और कांस्टेबल सूर्या घायल हो गए। वाकए की जानकारी मिलते ही मौके पर करमा थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह पहुंचे और उन्होंने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां चौकीदार ब्रजेश की हालत गंभीर पाते हुए उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया। वहीं, शेष को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
घर के पास खोदी गई सुरक्षा खाईं बनी काल
उधर, दूसरी तरफ जुगैल थाना क्षेत्र के मुर्गीडांड़ में वनविभाग की तरफ से खोदी गई सुरक्षा खाईं एक महिला के लिए काल बन गई। बताया गया कि भगवंती 40 वर्ष पत्नी मोतीलाल निवासी मुर्गीडांड़ घर के ही कुछ दूरी पर वन विभाग के द्वारा खोदे गए सुरक्षा खाई में किसी तरह से गिर गई। कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। काफी देर के बाद भी जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। सुरक्षा खाईं के पास पहुंचे तो देखा कि वह मृत अवस्था में पड़ी हुई थी।