Sonbhadra News: दरवाजे पर खेल रही दो साल की बच्ची अगवा, दंपति सहित चार गिरफतार, घसिया बस्ती बनती जा रही अपराधियों का ठिकाना
Sonbhadra News: मौके पर जाकर सीसी टीवी चेक किया गया तो मौके से दो महिलाएं बच्ची को उठाकर ले जाती दिखीं। पुलिस ने मामले में धारा 137(2), 139(1) भारतीय न्याय सहिता के तहत मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी।
Sonbhadra News: राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अशोक नगर में खेल रही दो साल की बच्ची को अगवा किए जाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने के 12 घंटे के भीतर पुलिस ने प्रकरण का खुलासा करते हुए, अपहृत बच्ची को बरामद करने के साथ ही चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में दंपति सहित चार आरोपी शामिल हैं। सभी घसिया बस्ती, राबर्टसगंज के रहने वाले हैं। पूछताछ के बाद चारों आरोपियों का मंगलवार की दोपहर बाद बीएनएस की धारा 137(2), 139(1) आईपीसी के तहत चालान कर दिया गया।
बताया गया कि 11 नवंबर यानी सोमवार की शाम अतुल कुमार पटेल पुत्र जवाहिर सिंह निवासी राबर्टसगंज कस्बा अशोकनगर रोडवेज के सामने थाना राबटर्सगंज ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी दो वर्षीय भांजी अदिती घर के बाहर खेल रही थी। उसका अपहरण कर लिया गया है। मौके पर जाकर सीसी टीवी चेक किया गया तो मौके से दो महिलाएं बच्ची को उठाकर ले जाती दिखीं। पुलिस ने मामले में धारा 137(2), 139(1) भारतीय न्याय सहिता के तहत मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी। वहीं प्रकरण में एसपी अशोक कुमार मीणा की तरफ से अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) और क्षेत्राधिकारी नगर को भी प्रकरण को लेकर विशेष निर्देश दिए गए।
अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर राबटर्सगंज पुलिस ने मंगलवार को चुर्क तिराहा के पास से लौंगी पत्नी स्व. राजकरन, प्रतिमा पत्नी रवि कुमार, उसके पति रवि कुमार घसिया पुत्र बैजनाथ और रिनवा कुमार घसिया पुत्र दुलारे निवासी घसिया बस्ती थाना राबर्टसगंज को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से अपहृत बच्ची को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है। प्रकरण में पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है। गिरफ्तारी और बरामदगी वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय चौकी प्रभारी एसआई कमल नयन दूबे सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।
कभी भूख की थी तड़प, अब अपराधी बनने की ललक
गरीबी और कथित फाकाकशी को लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित रहने वाली घसिया बस्ती अब अपराधियों की बस्ती बनती जा रही है। कभी दुल्हन बनकर ट्रक चालकों से लूटपाट करने वाले गिरोह की तरफ से पुलिस लाइन रोड से गुजरने वालों से दिनदहाड़े लूट का भी मामला सामने आ चुका है। लूटपाट को लेकर लंबे समय से सक्रिय बस्ती के लोगों की संलिप्तता पहली बार अपहरण जैसी वारदात में सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। खुद एएसपी कालू सिंह भी इस बात को स्वीकारते हैं कि इससे पहले लूट की घटनाओं में घसिया बस्ती के लोगों की संलिप्तता सामने आई थी। बताया कि राबटर्सगंज पुलिस को घसिया बस्ती की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।