सोनी हत्या कांड : गुज्जर समाज की पंचायत, पीड़ित परिवार का साथ देने का आश्वासन दिया

कांधला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी श्याम में सोनी हत्या कांड को लेकर गुज्जर समाज की पंचायत आयोजित की गई। जिसमें आस पास गांव के साथ एम.एल.सी. चौधरी वीरेंद्र

Update: 2017-12-27 13:32 GMT
सोनी हत्या कांड : गुज्जर समाज की पंचायत, पीड़ित परिवार का साथ देने का आश्वासन दिया

शामली:कांधला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी श्याम में सोनी हत्या कांड को लेकर गुज्जर समाज की पंचायत आयोजित की गई। जिसमें आस पास गांव के साथ एम.एल.सी. चौधरी वीरेंद्र सिंह, अनिल चौहान, राजपाल प्रधान सहित कई वक्ताओं ने छात्रा सोनी की हत्या में शोक प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार का साथ देने का आश्वासन दिया।

सोनी हत्या कांड : गुज्जर समाज की पंचायत, पीड़ित परिवार का साथ देने का आश्वासन दिया

दरअसल जनपद शामली कांधला क्षेत्र के गांव गढीश्याम निवासी छात्रा सोनी कश्यप के हत्या में गुज्जर समाज की पंचायत आयोजित की गई। पंचायत में एम.एल.सी. चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि मृतका छात्रा कश्यप समाज की नहीं सभी वर्ग की बेटी है। गुज्जर समाज ने सभी वर्गों का सम्मान कर गरीब की मदद की है। लेकिन गांव के एक युवक अमर पाल ने घृणित कृत्य कर समाज को शर्मसार किया है। जिससे गुज्जर समाज बेहद दुखी है।

सोनी हत्या कांड : गुज्जर समाज की पंचायत, पीड़ित परिवार का साथ देने का आश्वासन दिया

उन्होंने कहा की हत्यारे को फांसी हो लेकिन निर्दोष लोगों को राजनीति के चलते न फसाया जाये। पंचायत में वक्ताओं ने कहा गांव में बड़े पैमाने पर हो रही शराब, स्मैक की तस्करी से युवा वर्ग अपराध की दुनिया की ओर बढ़ता जा रहा है जिससे गांव में अमरपाल जैसे हत्यारे का जन्म हो रहा है। इस पर सख्ती के साथ अंकुश लगाना चाहिए।

सोनी हत्या कांड : गुज्जर समाज की पंचायत, पीड़ित परिवार का साथ देने का आश्वासन दिया

क्या कहना है चौधरी वीरेंद्र सिंह (एम.एल.सी.) का

चौधरी वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि पिछले कई दिन पहले एक गुज्जर समाज के युवक ने एक छात्रा की हत्या कर दी थी। इसमें समाज के किसी भी लोग ने कोई टिप्पणी नही की पुलिस ने कार्यवाही की है। उस पर सरकार ने रासूका लगाने की संतुति की गई। उसके साथ ही दो तीन लड़कों को और गिरफ्तार किया गया। लेकिन उसके बाद भी आज जो राजनीति हो रही है। उसके लिए समाज में अफसोस है। और बहार से आकर जो लोग राजनीति कर रहें है। वह ठीक नही है। आज गांव में पंचायत बुलाकर जैसे पहले फैसला लेते थे उसी तरह समधान कीजिए अगर उसमें कोई दिक्कत आती है। तो बहार जाईये।

 

Tags:    

Similar News