उपकार का आभार, पद पाने के बाद नेताओं के कदमों में ऐसे गिरे मंत्री

Update:2016-06-27 16:26 IST

[nextpage title="next" ]

लखनऊ: ये यूपी है भईया! यहां उठने के लिए पहले गिरना पड़ता है। राजनीति में अगर पांव जमाना है और आगे बढ़ना है तो पहले चाटुकारता लाइए। पापड़ बेलना सीखिए। जिस दिन आप इसमें दक्ष हो गए। बिना रुके आप सफलता की ऊंचाईयों तक जाएंगे।

यह भी पढ़ें...बलराम-नारद समेत अखिलेश की कैबिनेट में शामिल 4 नए मंत्री

सोमवार को सातवीं बार सीएम ​अखिलेश ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। इसमें 4 लोगों को कैबिनेट में जगह दी गई। जबकि जियाउद्दीन रिजवी के बाहर होने के चलते 10 को उनका शपथ ग्रहण कराया जाएगा। शपथ ग्रहण करने के बाद चारों मंत्रियों पर मानों नेता जी की रहमत बरसी हो। पद पाने के बाद उन्हें नेता जी ने कदमों में ही सकून मिला।

नेताजी के मना करने पर भी वे उनके कदमों में जन्नत सा सकून महसूस करते रहे। इतना ही नहीं वहां बैठे और बड़े नेताओं के चरणों को स्पर्श कर वह इस उपकार के प्रति आभार व्यक्त करते दिखे। इससे पहले एक मंत्री(बलराम यादव) का बर्खास्त होने के बाद रो—रो कर बुरा हाल हो गया था। लेकिन उनके आंसू जाया नहीं गए और उन्हें भी फिर से मंत्री पद की कुर्सी और रुतबा मिल गया।

आगे की स्‍लाइड्स में देखें तस्‍वीरें...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

Tags:    

Similar News