श्रीप्रकाश जायसवाल का योगी सरकार पर हमला, कहा- हनुमान जी को बांट रही BJP

जायसवाल ने अपने समर्थकों के साथ हनुमान मंदिर में पूर्जा अर्चना की और सामूहकि रूप से हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा। जायसवाल ने सीएम योगी को हनुमान जी जातियों में नहीं बांटने की चेतावनी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी और बीजेपी नेता हनुमान को कभी दलित, आदिवासी, जाट और मुसलमान बता रहे हैं। इसकी वजह से समाज में नकारात्मक संदेश जा रहा है।

Update:2018-12-26 16:24 IST

कानपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रीप्रकाश जायसवाल ने हनुमान जी की पूर्जा अर्चना की। इसके साथ ही उन्होंने कानपुर लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश करते हुए योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। श्रीप्रकाश जायसवाल पांच साल से संगठन के कार्यों को लेकर उदासीन थे जिसकी वजह से कानपुर सी से कई कांग्रेस नेता अपना दावा ठोक रहे हैं।

'हनुमान जी को बांट रही सरकार'

कांग्रेस में गुटबाजी इस कदर हावी है कि सभी नेता बीजेपी के खिलाफ अलग-अलग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मोदी सरकार और योगी सरकार पर भगवान राम और हनुमान जी को बांटने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें.....नाबालिग के साथ चार छात्रों ने किया गैंगरेप, हालत बिगड़ने पर थाने के सामने फेंका

योगी और बीजेपी नेताओं पर जायसवाल का निशाना

जायसवाल ने अपने समर्थकों के साथ हनुमान मंदिर में पूर्जा अर्चना की और सामूहकि रूप से हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा। जायसवाल ने सीएम योगी को हनुमान जी जातियों में नहीं बांटने की चेतावनी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी और बीजेपी नेता हनुमान को कभी दलित, आदिवासी, जाट और मुसलमान बता रहे हैं। इसकी वजह से समाज में नकारात्मक संदेश जा रहा है।

यह भी पढ़ें.....श्रीराम को ठंड लगती है, इसलिए उनको PMAY घर मिलना चाहिए : बीजेपी सांसद

उन्होंने कहा कि भगवान के नाम पर समाज और जाति को बांटने की राजनीति की जा रही है। जायसवाल ने कहा कि हनुमान राम भक्त थे और बीजेपी सरकार उन्हें बांटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पहले भगवान राम को बांटा और अब उनके भक्त हनुमान को बांटने काम कर रही है।

यह भी पढ़ें.....विदेश से भारत में आकर जिस्मफरोशी का धंधा करती थी ये लेडी, ऐसे चढ़ी पुलिस के हत्थे

पूर्व केंद्रीय कोयला कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल कानपुर की लोकसभा सीट से जीत की हैट्रिक बना चुके हैं, लेकिन 2014 में वह बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से हार गए। जायसवाल 1999 से लेकर 2014 तक लगातार सांसद रहे हैं।

Tags:    

Similar News