Lucknow News: कांग्रेस ने युवा मोर्चा को दी कमान, श्रीनिवास बोले- यूपी में सबसे ज्यादा बेरोजगारी

Lucknow News: उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है,राजनीतिक दल अपनी तैयारियों को और तेज कर रहे हैं।;

Update:2021-08-08 21:02 IST

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते कांग्रेस नेता  

Lucknow News: उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है,राजनीतिक दल अपनी तैयारियों को और तेज कर रहे हैं। यूपी चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने पर पूरा जोर दे रही है। रविवार को अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी लखनऊ के दौरे पर पहुंचे।

श्रीनिवास बीवी ने प्रदेश मुख्यालय पर युवा नेताओं और कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव रणनीति पर चर्चा की। उनके साथ एमएलसी दीपक समेत समेत तमाम युवक कांग्रेस के नेता मौजूद थे। बैठक के बाद श्रीनिवास मीडिया से मुखातिब हुए और पीएम मोदी और सीएम योगी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में यूपी में सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई लेकिन राज्य सरकार ने कुछ नहीं किया। श्रीनिवास ने कहा कोरोना की दूसरी वेव शुरू हुई तो कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने लोगों की जान बचाई। बीजेपी की मंत्री घर पर बैठक कर बयान देती रहीं।

उन्होंने कहा तीसरी लहर आने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन योगी सरकार के पास स्वास्थ्य की कोई सुविधा नहीं है। इसके लिए नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ सरकार को हटाना होगा। श्रीनिवास ने सरकार से मांग की कि जिन लोगों ने अपनों को खोया है सरकार उनकी आर्थिक मदद करे। श्रीनिवास ने केंद्रीय की मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि पीएम मोदी पूरे देश को गरीब करने में लगे हुए हैं।

यूपी में सबसे ज्यादा बेरोजगारी-श्रीनिवास

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा युवा परेशान हैं। बेरोजगारी की समस्या चरम पर है। उत्तर प्रदेश के पढ़े-लिखे नौजवानों को नौकरी के लिए दूसरे राज्यों का रुख करना पड़ रहा है। लोगों को रोजगार दिलाने के लिए इस टेलीविजन सरकार के पास कोई विजन नहीं है। बेरोजगार युवाओं की समस्याएं जानने के लिए और इस बारे में आंकड़े इकट्ठा करने के लिए कांग्रेस ने नौकरी संवाद कार्यक्रम चलाया है। इस कार्यक्रम को हम बूथ स्तर तक ले जाएंगे। हम इस कार्यक्रम के आधार पर जुटाई गई जानकारियों को युवाओं के सामने रखकर सरकार की नाकामियों को बेनकाब करेंगे। यह जानकारियां युवाओं को रोजगार देने के लिए हमें अच्छे कार्यक्रम और योजनाएं तैयार करने में भी मदद देंगी।

Tags:    

Similar News